हेलमेट को लेकर हुयी बहस में पुलिस ने ‘गाडी की चाबी’ युवक के सिर में घोंप दी

10
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से एक अमानवीय घटना सामने आयी है | जिसे जानकर हर किसी के मन में यही सवाल आ रहा है कि कोई इतना हिंसक कैसे हो सकता है | इस घटना से हर कोई सन्न है और पुलिस पर सवाल उठा रहा है |
उत्तराखंड पुलिस का एक ऐसा रूप सामने आया है, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी | दरअसल रुद्रपुर इलाके की सिटी पेट्रोल यूनिट के एक पुलिसकर्मी ने एक युवक के माथे में मोटरसाइकिल की चाबी घुसा दी | इसके बाद लोग भी इस अमानवीय घटना के खिलाफ उतार आये और पुलिस पर पथराव करने लगे |
क्या है मामला
 
रिपोर्ट के अनुसार रुद्रपुर के रम्पुरा में रहने वाला एक युवक बिना हेलमेट के बाइक चला रहा था | इस दौरान इलाके में CPU चेकिंग कर रही थी | इस दौरान युवक की पुलिस से हेलमेट ना लगाने को लेकर बहस हो गयी और गुस्साए पुलिस कर्मी ने युवक के माथे में चाबी घुसा दी |
मामले को लेकर SSP दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और दोषी पुलिसवालो जिनमे 1 दरोगा और 2 कांस्टेबल है | उन्हें सस्पैंड कर दिया गया है | पुलिस ने जानकारी दी की युवक का इलाज कराया गया है और वह अब स्वस्थ है |
पुलिस की इस क्रूरता को लेकर लोगो में भी आक्रोश दिखा और वे पुलिस पर पथराव करने लगे | पुलिस ने लोगो से कानून व्यवस्था बनाये रखने की बात कही है |
स्थानीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने रुद्रपुर से सिटी पेट्रोल यूनिट(CPU) को हटाने की मांग की है | उनका कहना है कि ऐसी क्रूरता उनके क्षेत्र में कभी नहीं की गयी है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.