हैप्पी मदर्स डे पार कुछ स्पेशल शायरी लेकर आए हैं बेटा और मां के बीच और भी गहरा प्यार भर देगी छोटी सी स्टेटस

हालातों के आगे जब साथ

ना जुबां होती है,

पहचान लेती है खामोशी में हर दर्द,

वो सिर्फ “माँ” होती है।

हजारों गम हों फिर भी

 मैं ख़ुशी से फूल जाता हूँ

जब हंसती है मेरी माँ

मैं हर गम भूल जाता हूँ

 

मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा यारों

सुबह आँख खुली तो सर माँ के कदमों में था

सारे जहां में नहीं मिलता बेशुमार इतना,

सुकून मिलता है माँ के प्यार में जितना।

मदर्स डे की शुभकामनाये! !!

रुके तो चाँद जैसी है,

चले तो हवाओं जैसी है,

वो माँ ही है,

जो धुप में भी छाँव जैसी है।

 

उसके रहते जीवन में कोई

गम नहीं होता,

दुनिया साथ दे ना दे पर मां का प्यार

कभी कम नहीं होता!

हैप्पी मदर्स डे

 

माँ अपने बच्चों पर सब निछावर करती है..

बिना लालच उन्हें प्यार करती है..

भगवान का दूसरा रूप है हमारी माँ..

जो हर दुख में हमारा साथ देती है..

Happy Mumma Day

Leave a Reply

Your email address will not be published.