अगर आप की बीवी नहीं पहनती हैं बिछिया तो आज ही लाकर पहनाये, होते हैं ये चमत्कारिक फायदे

बिछिया :– अक्सर शादी के बाद अमूमन महिलाएं पैरों की उंगली में बिछिया पहनती हैं। यह केवल इस बात का प्रतीक नहीं है कि वे विवाहित हैं बल्कि इसके पीछे विज्ञान छिपा है। आप सोचते हैं कि बिछिया पहनना सिर्फ महिला के विवाहित होने की निशानी है तो आप गलत है। वास्तव में बिछिया पहनना सेहत के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है। आइये जानते है…

-ऐसा माना जाता है कि बिछिया एक खास नस पर प्रेशर बनाती है जोकि गर्भाशय में समुचित रक्तसंचार प्रवहित करती है। इस प्रकार बिछिया औरतों की गर्भधारण क्षमता को स्वस्थ रखती है |

-दोनों पैरों की उंगलियों में बिछिया पहनने से महिला का मासिक चक्र नियमित रहता है। यह एक एक्यूप्रेशर की तरह भी काम करती है।

-इससे तलवे से लेकर नाभि तक की सभी नाड़ियां और पेशियां सही रहती हैं। बिछिया पहनने से आपकी प्रजनन क्षमता भी बेहतर होती है।

-दरअसल, पैर की दूसरी अंगुली की तन्त्रिका का सम्बन्ध गर्भाशय से होता है। यदि इस उंगली में बिछिया पहनी जाए तो इससे ब्लड सर्कुलेशन तो सही तरह रहता ही है। साथ ही इसका सकारात्मक प्रभाव आपकी प्रजनन क्षमता पर भी पडता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.