इन उपाय से करें अपनी फटी एड़ियों को नरम

  • रोज रात को 1 चम्मच नींबू का रस, 1 चम्मच गुलाबजल व 1 चम्मच अरंडी के तेल के मिश्रण से एड़ियों पर मालिश करे, बिवाइयों से मुक्ति मिलेगी|
  • एक चम्मच शुद्ध मोम व एक चम्मच शुद्ध घी लेकर गर्म करे, दोनों पदार्थ घुल-मिल जाएंगे| अब आंच से उतार कर रुई से एक-एक बूंद दरारों में टपकाएँ, इससे सिकाई भी हो जाएगी, थोड़ा दर्द अनुभव होगा, परंतु फिर आराम मिलेगा| यह प्रयोग रोजाना तब तक करे, जब तक एड़ियाँ पूरी तरह ठीक न हो जाए|
  • पानी में नमक या बोरेक्स पाउडर मिलाकर 5 मिनट तक उसमे पैर रखे, फिर धोए, इसके बाद कपड़े से पोंछकर जैतून का तेल लगाए|
  • बिवाई के उपचार के लिए मेहंदी का लेप भी फायदा करता है|
  • आम की गुठली के सुखाकर पीस ले और नारियल का तेल मिलाकर बिवाइयों पर रगड़े, इससे दरारे भरती है व एड़ियों का कालापन भी दूर होता है|
  • 1 कटोरी छत्ते वाली देसी मोम लेकर गर्म करे| फिर इसमे आधा कटोरी सरसों का तेल मिलाए| अब तक पतीली साधारण पानी में यह मिश्रण छान ले| थोड़ी ही देर में यह मिश्रण तली में बैठ जाएगा| पानी फेंक दे व जमा मिश्रण काँच की शीशी में भर ले| एडिया साफ कर इसे हमेशा रात को सोते समय लगाए| लगातार प्रयोग से एक सप्ताह में ही निश्चित रूप से आराम मिलेगा|
  • एड़ियाँ बहुत ज्यादा फटने पर उन्हे डिटोल मिले गुनगुने पानी में भिगोएँ व फिर उभरी त्वचा को नेल कटर या स्टेनलेस स्टील के ब्लेड से काट दे| पर ध्यान रखे कि मृत त्वचा ही कटे, जीवित मांस नहीं| फिर पोंछ कर एंटीसेप्टिक क्रीम लगाए

Leave a Reply

Your email address will not be published.