इन 5 भारतीय फिल्मो ने चीन में की छप्परफाड़ कमाई, इस फिल्म ने कमाए थे 1400 करोड़

हाल ही में गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिको के बीच झड़प से दोनों देशो के बीच तनाव बढ़ गया है | पहले भी भारत और चीन की सीमाओं को लेकर तनाव देखने को मिला है | लेकिन इस झड़प में 20 भारतीय सैनिको के शहीद होने की वजह से देश में चीनी सामानो का बहिष्कार शुरू हो गया है | हालाँकि बॉलीवुड के लिए चीन पिछले कुछ सालो में बड़ा बाजार बनकर उभरा है | ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ उन फिल्मो के बारे में बताने जा रहे है | जिन्होंने चीन में जबरदस्त कमाई की और रिकॉर्ड भी बनाये |
PK (2014)
आमिर खान, अनुष्का शर्मा और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म PK को हमारे देश में कुछ विरोध का सामना करना पड़ा था | लेकिन फिर भी फिल्म को खूब पसंद किया गया, इतना ही नहीं विदेश में भी इस फिल्म को खूब सराहा गया | बता दे इस फिल्म ने चीन में 130 करोड़ की कमाई की थी |
दंगल (2016)
गीता और बबिता फोगाट की जिंदगी पर बनी फिल्म दंगल ने भारत में भी खूब कमाई की थी | फिल्म में आमिर खान ने सबको खूब प्रभावित किया था | इस फिल्म ने चीन में 1400 करोड़ की कमाई की थी | बता दे ये चीन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एकमात्र विदेश फिल्म है |
हिचकी (2018)
रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी एक ऐसी लड़की की कहानी है, जिसे टुरेट सिंड्रोम है | इस वजह से उनके किरदार को बार बार हिचकी आती है | वैसे इस फिल्म ने भारत में तो कुछ खास कमाई नहीं की | लेकिन चीन में इस फिल्म को खूब सराहा गया और इस फिल्म ने चीन में 153.13 करोड़ की कमाई की थी |
बजरंगी भाई (2015)
सलमान की फिल्म बजरंगी भाईजान को भारत में भी खूब पसंद किया गया, फिल्म ने अच्छी कमाई की थी | ये ऐसी बच्ची की कहानी है, जो गलती से पाकिस्तान से भारत आ जाती है | बता दे इस फिल्म को चीन में 2018 में रिलीज़ किया गया था | चीन में इस फिल्म ने 311.45 करोड़ की कमाई की थी |
अंधाधुन (2018)
आयुष्मान की फिल्म अंधाधुन को खूब सराहना मिली थी | इस फिल्म ने कई अवार्ड जीते थे | इस फिल्म में एक ऐसे पियानो प्लेयर का किरदार निभाया था, जो अँधा होने का नाटक करता है | इस फिल्म ने चीन में 335 करोड़ की कमाई की थी |

Leave a Reply

Your email address will not be published.