इस दो स्टेप में चेक करें पीएम किसान सम्मान निधि की छठी किस्त में आने में क्यों हो रही देरी

10

स्टेप 1- सबसे पह पीएम किसान की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं। होम पेज पर मेन्यू बार देखें और यहां ‘फार्मर कार्नर’ पर जाएं। यहां BeneficiaryStatus पर क्लिक करें। आपको इस तरह का पेज मिलेगा।

स्टेप 2- अब इस पेज पर आपको अपने फार्म की स्टेटस जानने के लिए 3 विकल्प दिखेंगे। आधार नंबर, अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर। इनमें से किसी एक पर क्लिक या टैप करें। अब आप जिस विकल्प को चुने हैं, उसमें वह नंबर डालकर Get Data पर क्लिक करें।

अब आपको इस तरह स्टेटस दिखेगा- बता दें जिन्होंने इस योजना के तहत देर से अप्लाई किया है उनके स्टेटस में FTO is Generated and Payment confirmation is pending का मैसेज अलग-अलग इंस्टालमेंट में दिखाएगा। जैसे अगर किसी को अब तक केवल एक किस्त मिली है तो उसके लिए यह मैसेज दूसरे इंस्टालमेंट के कॉलम में शो करेगा। अगर किसी ने चार किस्त उठा रखी है तो उसकी पांचवीं किस्त के कॉलम में यह मैसेज दिखेगा। अगर किसी ने अब तक सभी पांच किस्तों का फायदा उठाया है तो उसके छठवीं किस्त के कॉलम में यह मैसेज दिखाई देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.