ओपेरा ने लांच किया ओपेरा मिनी ब्राउज़र का नया वर्जन, जाने क्या है खास

आपके लिए ओपेरा ने अपने ओपेरा मिनी का नया वर्जन लॉन्च कर दिया है, यह ब्राउज़र आईओएस यूजर के लिए लांच किया गया है | नए वर्जन में आपको एक नया इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा जो देखने में बहुत ही आकर्षक है, इसके होम पेज पर न्यूज़ फ़ीड के लिए सेक्शन बना है | अब यूजर्स इस न्यू फीड से ज्यादा तेजी से, ओपेरा के अनुसार 4 गुना तेजी से समाचार पढ़ सकते हैं |

इसके अलावा कंपनी ने कहा कि उनका एक AI न्यूज़ वर्ल्ड में चल रहा है जो आपके लिए एक बढ़िया न्यूज़ लेकर आता है, इस नए वर्जन में आपको ज्यादा न्यूज़ ढूंढने की जरूरत नहीं होगी | आपकी पसंद की न्यूज़ बस आपको एक क्लिक पर मिल जाएगी | यह Browser आप के लोकेशन के हिसाब से हैं आपको नजदीक के समाचार भी दिखाता है |

इस नए वर्जन में कंपनी ने केवल न्यूज़ फीड पर ही जोर दिया है इसी में आपको और भी बेहतरीन फीचर देखने को मिल जाएंगे, जिसमें आप कैटेगिरी यूज करके सिर्फ एक पार्टीकूलर टॉपिक की न्यूज़ पढ़ सकते हैं समाचार पढ़ने के लिए आपको डिफरेंट कंट्री और लैंग्वेज सुनने का ऑप्शन भी दिया गया है |

ओपेरा की टेक्नोलॉजी A पावर आपको एक नया अनुभव प्रदान करेगी, जितना आप इसको यूज करेंगे यह आपके हिसाब से कस्टमाइज़ होती जाएगी | यह टेक्नोलॉजी मुख्य रुप से घाना, केनिया, भारत, इंडोनेशिया, नाइजीरिया, दक्षिण अफ्रीका, तंजानिया और संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे चुनिंदा देशों में उपलब्ध है | कंपनी का कहना है कि जल्द ही इसे रूस, पाकिस्तान ,और बांग्लादेश में भी लांच किया जाएगा आपको इसके अंदर क्यू आर कोड स्केनर भी मिल जाता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.