कोरोना कंट्रोल कर पाकिस्तान ने पूरी दुनिया में पेश की मिसाल, डब्लूएचओ ने की तारीफ

6

कोरोना वैश्विक महामारी से मुकाबले में कई देश को इसलिए भी बड़ी कामयाबी मिली है, क्योंकि इनमें से कई देश SARS, MERS, खसरा, पोलिया, इबोला, फ्लू सहित कई प्रकार की बीमारियों से निपटने में पहले से ही माहिर थे। डब्लूएचओ की तरीफ के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के पूर्व स्पेशल असिस्टेंट डॉ. जफर मिर्जा ने कहा कि पाक के प्रयासों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी पहचान मिली है। इतना ही नहीं डब्लूएचओ प्रमुख ने कोरोना सक्रमण के चंगुल से निकलने में कामयाब पाकिस्तान के अलावा कई और देशों की भी तारीफ की।

इस सूची में उन्होंने थाईलैंड, कम्बोडिया, जापान, न्यूजीलैंड, दि रिपब्लिक ऑफ कोरिया, रवांडा, सेनेगल, इटली, स्पेन और वियतनाम जैसे देशों को स्थान दिया है। इस तारीफ के बाद जफर मिर्जा ने एक ट्वीट में लिखा, ‘WHO के डायरेक्टर जनरल ने पाकिस्तान को उन 7 देशों में गिना है, जिनसे पूरी दुनिया को भविष्य में कोरोना से लड़ने की सीख लेनी चाहिए.’ अपने इस ट्वीट में उन्होंने पाकिस्तान के लोगों का शुक्रिया अदा भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.