कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अमेरिका ने रूस को वेंटिलेटर भेजा

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अमेरिका ने रूस को वेंटिलेटर भेजा है |कोरोना वायरस के संकट के बीच सबसे बड़े दुश्मन रह चुके हैं अमेरिका और रूस ने एक दूसरे को मदद करने के लिए हाथ बढ़ाया है| इसका नजारा तब देखने को मिला जब अमेरिका का c-17 ग्लोबमास्टर 200 वेंटीलेटर की दूसरी खेप लेकर रूस पहुंचा|

अमेरिका ने रूस को मदद करने के लिए 200 वेंटिलेटर भेजा 

आपको बता दें कि रूस -ब्राजील और अमेरिका के बाद तीसरा सबसे बड़ा देश है जो कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है |हालांकि रूस में इन दोनों देशों से मरने वालों की संख्या कम है |रूस में बढ़ते मरीजों के आंकड़े को देखते हुए अमेरिका ने रूस को मदद करने के लिए आगे हाथ बढ़ाया है |आपको बता दें कि अमेरिका ने 21 मई को रूस को  50 वेंटिलेटर दिए थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published.