कोहली के शतकों से भारत को 199 रनों की बढ़त

भारत ने श्रीलंका को पहली पारी में 205 रनों पर ही ढेर कर दिया था. मेजबान टीम ने तीसरे दिन भोजनकाल तक अपनी पहली पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 404 रन बना लिए हैं. कोहली के साथ उप-कप्तान अंजिक्य रहाणे विकेट पर खड़े हुए हैं. उन्होंने अभी तक पांच गेंदें खेलीं है लेकिन खाता नहीं खोला है.

कोहली ने अभी तक अपनी पारी में 161 गेंदें खेलीं हैं और 13 चौके मारे हैं. भारत ने दिन के पहले सत्र की समाप्ति से कुछ देर पहले ही चेतेश्वर पुजारा का विकेट खो दिया. वह दासुन शनाका की गेंद पर बोल्ड हो गए. पुजारा ने 362 गेंदों का सामना किया और 14 चौके लगाए.

भारत ने तीसरे दिन की शुरूआत दो विकेट के नुकसान पर 312 रनों के साथ की थी. तीसरे दिन के पहले सत्र में उसने 92 रन जोड़े हैं और सिर्फ एक विकेट खोया है.

भारत ने अपना पहला विकेट पहले दिन लोकेश राहुल (7) के रूप में खोया था. दूसरे दिन मुरली विजय (128) के रूप में उसने अपना दूसरा विकेट दिन के आखिरी सत्र में खोया था. विजय और पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 209 रनों की साझेदारी करते हुए भारत की विशाल बढ़त की नींव रखी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published.