कौन है ये लोग जो कोरोना वायरस की वैक्सीन बनने नहीं देना चाहते, जानिए

पूरी दुनिया में कोरोना के मामले हर दिन बढ़ते जा रहे है | ऐसे में पुरे विश्व में 100 से भी ज्यादा कोरोना वैक्सीन बनाने के लिए शोध चल रहे है | दावा किया जा रहा है कि इस साल 20 मानवीय परीक्षण किये जायेंगे | ऐसे में एक तरफ जहाँ वैक्सीन की सख्त जरूरत है, वहीँ कुछ लोग ऐसे भी है | जो चाहते है कि वैक्सीन ना बने |

लोग चाहते है कि लॉक डाउन खुले, लेकिन इसके लिए सबसे जरुरी वैक्सीन भी है | WHO ने भी कहा है कि एक प्रभावी वैक्सीन ही दुनिया को बचा सकता है | लेकिन कुछ लोग इस वैक्सीन के खिलाफ है, वे नहीं चाहते कि वैक्सीन बने |
एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के 10% लोग चाहते है कि वे बिना वैक्सीन के इस बीमारी से निजात पाए | ये लोग वैक्सीन लिए बिना अपने शरीर में हर्ड इम्युनिटी विकसित करना चाहते है | बता दे हर्ड इम्युनिटी बनने में 4-5 साल लगते है, ये संक्रमित लोगो के आस पास रहने से बनती है |
इस समय वैक्सीन के बिना हर्ड इम्युनिटी का प्रयोग करने का मतलब है कि लाखो जाने गंवाना | अमेरिका की मिशीगन यूनिवर्सिटी के महामारी विज्ञान के एसोसिएट प्रोफेसर एमिली टोथ मार्टिन का कहना है कि कोरोना से बचाव के लिए हर्ड इम्युनिटी बनाने का सुरक्षित तरीका केवल प्रभावी वैक्सीन ही है | ये केवल आज के लिए नहीं आने वाली पीढ़ी के लिए भी जरुरी है |
एक तरफ जहाँ पूरी दुनिया वैक्सीन की आस लिए बैठी है | वहीँ इन विरोध करने वाले लोगो का कहना है कि वैक्सीन लोगो को ठीक नहीं करती है, उन्हें बीमार कर देती है | ये सरकार का एक षडियंत्र है | अमेरिका में विरोध कर रहे लोगो का कहना है कि वैक्सीन बनने का विकल्प लोगो पर छोड़ देना चाहिए |
अमेरिका में वैक्सीन के खिलाफ लोगो ने ऑनलाइन याचिका भी दायर की है | जिस पर अब तक 4 लाख लोग हस्ताक्षर कर चुके है | लोग इसे मानवीय आजादी का उल्लंघन बता रहे है |
बता दे सिर्फ आम लोग ही नहीं | कुछ बड़े बड़े सेलिब्रिटीज जैसे M.I.A. और टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच भी इसका विरोध कर चुके है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.