क्या जुलाई से खुल रहे हैं स्कूल! यहाँ इन पांच चरणों में शुरू होगी पढ़ाई

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोले जाने को लेकर हरी झंडी दे दी है और अब आगे जल्द ही इसे प्रभावित कराने के लिए शिक्षा मंत्री से गाइडलाइंस जारी करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा स्कूल खोले जाने का स्टैंडर्ड आपरेटिंग प्रोसीजर्स भी राज्य सरकार द्वारा जल्द ही बता दिया जाएगा।

महाराष्ट्र सरकार ने 11 पन्नों का दस्तावेज तैयार किया है। इसमें दस्तावेज में स्कूल खोले जाने की अनुमानित तारीखें भी बताई गई हैं। इन दस्तावेजों में स्कूल खोलने के दौरान किस प्रकार से सावधानियां रखी जाएं ये भी निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सभी क्लासेस को उनके खुलने का वक्त और एड्मिशन के नियमों के बारे में भी विस्तार से बताया है।

ऐसे खुलेंगे स्कूल

  • क्लास 9th, 10th, 12th पहले चरण यानी जुलाई में शुरू की जाएंगी। सरकार ने छात्रों के अलावा टीचर्स, पेरेंट्स और बाकी सभी के लिए तैयारियां करने को कहा है।
  • दसवीं बोर्ड के नतीजों के बाद अब 11th क्लास की पढ़ाई शुरू होने जा रही है। इससे पहले स्कूलों को एडमिशन प्रक्रिया पूरी करनी ही होगी।
  • अगस्त में छठी से आठवीं क्लास की पढ़ाई आरम्भ हो जाएगी।
  • तीसरी से पांचवीं क्लास के लिए स्कूल खुलने का वक्त सितंबर रखा गया है।
  • अभी क्लास 1st और 2nd की पढ़ाई शुरू करने के लिए स्कूल मैनेजमेंट कमेटी को निर्णय लेना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.