चप्पल तो सभी पहनते है पर 200% लोग नहीं जानते कन्टे वाली चप्पल पहनने के गजब फायदे

चप्पल तो सभी पहनते है पर 200% लोग नहीं जानते :- हम अक्सर दुकानों पर मार्केट या फिर अपने आस-पास ही कहीं चप्पलें देखते हैं जो आम चप्पलों से थोड़ी अलग होती हैं.अक्सर लोगों को कहते हुए सुना जाता है कि इन्हें पहनना सेहत के लिए अच्छा होता है.लेकिन क्या हम यह जानते हैं कि क्या यह वास्तव में सेहत के लिए फ़ायदेमंद है भी या नहीं और यदि हैं

पांचवी 7वीं 8वीं 12वीं पास के लिए गवर्नमेंट सेक्टर में जबरदस्त भर्तियां अभी करें आवेदन

प्राइवेट सेक्टर में निकली है बंपर भर्ती विभिन्न पदों पर जल्दी करें आवेदन

तो इनके क्या फायदे हैं.हम यहाँ इन्हीं चप्पलों की बात कर रहें हैं जिनमें चप्पल की परत पर प्लास्टिक के उभार बिंदु या कांटे जैसी संरचना बनी होती होते है.दरअसल यह चप्पलें वास्तव में सेहत के लिए फ़ायदेमंद होती हैंऐसा इसलिए क्योंकि इनमें जो प्लास्टिक के कांटे या बिंदु जैसे उभार बने होते हैं.वह पैरों के तलवों के अलग-अलग बिंदुओं पर हल्का दबाव डालते हैं.इससे होता यह है कि पैरों के तलवों में रक्त का बहाव तेज हो जाता है.यही रक्त का बहाव पैरों समेत शरीर को अनेकों प्रकार से फ़ायदे पहुंचाता है.दरअसल यह चप्पलें पैरों के लिए मालिश का एक अच्छा चुनाव है.जिसमें आपको अतिरिक्त मेहनत भी नहीं करनी पड़ती और आपके तलवों की मालिश हो जाती है

होने वाले लाभ-

1.एक्यूप्रैशर चप्पलें पहनने से तलवों के खास बिंदुओं पर दबाव पड़ता है और इससे तलवों की मालिश होती है। इससे व्यक्ति को पैरों के दर्द में राहत मिलती है

2.इन्हें पहनने से पैरों के तलवों में रक्त का संचार तेज होता है

 

3.इन चप्पलों के पहनने से व्यक्ति को पूरे शरीर में रक्त संचार होता है और इसे व्यक्ति को स्फूर्ति का अहसास होता है

4.शरीर में रक्त संचार बढ़ने से व्यक्ति के पूरे शरीर पर सकारात्मक असर होता है

 

5.यहाँ तक कि कुछ चप्पलें इस तरह से डिज़ाइन की गई होती हैं, जिनका असर तनाव पर भी पड़ता है

6.इन चप्पलों का असर मस्तिष्क पर भी पड़ता है और व्यक्ति की नींद में सुधार होता है

7.सिरदर्द और माइग्रेन के मरीजों के लिए भी यह फ़ायदेमंद होती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published.