चीन ने दी भारत को धमकी, ‘नहीं छोड़ेगे 1 इंच जमीन’, राजनाथ सिंह ने दिया करारा जवाब

11

द्विपक्षीय वार्ता में चीन की धमकी
चीन ने मिलने की इस इच्छा को स्वीकारते हुए शुक्रवार को द्विपक्षीय वार्ता रखी गई जिसे शुक्रवार को अरेंज किया गया। रात 9.30 बजे से चीनी रक्षा मंत्री वे फेंग और राजनाथ सिंह के बीच वार्ता हुई जो करीब ढाई घंटे तक चली। दोनों के बीच LAC को लेकर चर्चा हुई।

चर्चा खत्म होने के बाद वे फेंग ने भारत को धमकी देते हुए कहा, वह चीन का एक इंच भी नहीं छोड़ेगा। इसी को लेकर भारत ने भी करारा जवाब दिया है।

चीनी सेना ने 5 लड़कों को किया अगवा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने बैठक में साफ कर दिया है कि भारतीय सेना (Indian Army) सीमा पर पूरी तरह जिम्मेदार है। भारत की स्वायत्ता और क्षेत्रीय अखंडता सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ निश्चित है।

वहीं, दूसरी ओर अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के कांग्रेस विधायक निनॉन्ग ईरिंग ने चीन पर आरोप लगाया है कि जिस दौरान भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय वार्ता चल रही थी, उसी वक्त चीनी सेना ने क्षेत्र के पांच लड़कों को अगवा कर लिया है। ऐसी घटना इससे पहले भी हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.