जिंदगी में अचानक बढ़ रही है नेगेटिविटी, तो आज ही अपनाये ये टिप्स

8
अगर आपके जीवन में नेगेटिविटी बढ़ती जा रही है | आप इससे छुटकारा पाने के लिए कई प्रयास भी कर चुके है, लेकिन कोई फायदा नहीं हो रहा है | तो वास्तु से जुड़े कुछ टिप्स है, जो आपकी मदद कर सकते है | बताये गए इन उपायों को जीवन में अपनाने से जीवन में सकारात्मकता आएगी और नकारात्मकता दूर होगी | तो आइये जानते है, इस पोस्ट में आपके लिए क्या ख़ास है |
वास्तु में सुगंध का बड़ा महत्व बताया गया है | सुगंध से नकारात्मकता दूर होती है | इसीलिए जब भी आपको घर में नकारात्मकता का भाव महसूस हो, तो आप घर में सुगंधित अगरबत्ती या धूपबत्ती जलाये | सुगंध नकारात्मकता को दूर भगाती है | साथ ही इससे घर के सदस्यों में सकारात्मकता का भाव आता है |
घर में नकारात्मकता बढने लगे तो आप अपने घर की साफ़ सफाई पर विशेष ध्यान दे | घर में किसी भी प्रकार की गंदगी न होने दे | जाले और कबाड़ को घर से हटा दे | बता दे घर में लगे जाले और घर में रखा फालतू कबाड़ का सामान नकारात्मकता का कारण बनता है | इसलिए इन्हे तुरंत घर से हटा देना चाहिए |
वास्तुशास्त्र में में बताया गया है कि जब अचानक आपके जीवन में किसी कारण से नकारात्मकता आने लगे | और लाख कोशिशों के बाद भी आप खुश नहीं रह पा रहे है, तो हो सकता है | इसके लिए रात में जूठे बर्तन रखने की आपकी आदत जिम्मेदार हो | इसके अलावा बैडरूम में शराब रखना भी इसकी वजह हो सकता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.