जिनकी माँ घर पर बेचती थी कपडे | वे आज है 300 करोड़ के मालिक..

11
आप लोगो ने ये तो सुना ही होगा की कोशिश करने वाले की कभी हार नहीं होती है | लेकिन क्या ये सिर्फ किताबी बाते है, या फिर सच है और यदि ये सच तो इनमे कितनी सच्चाई है |
image source: google images
यदि कोई व्यक्ति चाहे तो अपनी जिंदगी मे क्या कुछ नहीं कर सकता | अगर मन में हौसला हो और कुछ कर दिखाने का जज्बा तो इंसान कुछ भी कर सकते है | इस बात को सच कर दिखाया है, 300 करोड़ रुपए के कारोबार के मालिक शरद सुरी | शरद सुरी एक ऐसी मां के बेटे हैं जो घर में कपड़े का छोटा-मोटा बिजनेस करती थी | अपनी मां से मिली प्रेरणा और कुछ कर दिखाने के जज्बे से शरद सुरी ने आज 300 करोड़ का (सीएनएम) अपैरेल और फैशन ब्रांड खड़ा कर दिया है |
कुछ लोग अपने घर के बिजनेस को छोड़ कर, अपने माता पिता और समाज से हटकर कुछ अलग करने की सोचते है | लेकिन कभी-कभी ही सफल हो पाते है, ओर कई बार सफल नहीं हो पाते है | लेकिन शरद ने अपनी मां को प्रेरणा बनाकर वो हासिल कर लिया जिसका हर कोई सपना देखता है |
शरद सूरी चुनमुन (सीएनएम) के चेयरमैन है | वे यह कहते है चुनमुन की शुरूआत 80 के दशक में उनकी मां सतीश सुरी ने की थी | वर्ष 1979 में उनकी माँ को तीन बच्चों के परिवार का खर्च चलाना पड़ता था | इसके लिए उन्होंने घर में ही कपड़े बेचने का काम शुरू किया, उनकी माँ थोक बाजार में जाकर कपड़े खरीदा करती थी | और घर से ही कपड़े बेचा करती थी, उन्होंने तब 5,000 रुपए के इन्वेस्टमेंट से कारोबार की शुरूआत की | 
दिल्ली के लाजपतनगर में उनका कारोबार चल निकला | उन्होंने घर का एक फ्लोर कपड़ों के कारोबार के लिए स्टोर में तब्दील कर दिया | साइंस ग्रेजुएट शरद सुरी ने एयर इंडिया के जॉब ऑफर को ठुकराकर अपनी मां के कारोबार में हाथ बंटाया | वह साल 1985 में अपनी मां के कारोबार से जुड़े | और अपनी माँ के इस छोटे से कारोबार को अपनी मेहनत और लगन से 300 करोड़ के फैशन ब्रांड के रूप में खड़ा कर दिया | 

Leave a Reply

Your email address will not be published.