दुनिया के 5 सबसे खूंखार कुत्तें

रोटव्हीलर: इस प्रजाति के कुत्ते सबसे ताकतवर ब्रीड में से गिनी जाती है इस नस्ल के कुत्तें को अगर सही तरीके से ट्रेन और रख-रखाव ठीक से नही हुआ तो इस इस प्रजाति के कुत्तें बेहद खतरानक हो जातें हैं ।




पिटबुल: इस कुत्ते को अमेरिका में सबसे खतरनाक माना जाता है और अमेरिकन बुलडोग की प्रजाति से जुड़ा हुआ है। इस कुत्ते को लोग अमेरिका में अधिक पसंद करते हैं और लोग पलते हैं।

जर्मन शेफर्ड: इस प्रजाति के कुत्ते की खोज जर्मनी ने की थी इस लिए इसका नाम जर्मन शेफर्ड रखा गया। पुलिस ज्यादातर इसका इस्तेमाल खोजी कुत्ते के रूप में करती है।

कैनकोर्सो: इस कुत्ते का वजन ही इतना ज्यादा होता की उसे जानकर आप भी हैरान होंगे इन कुत्तों का वजन 99 से 150 पाउंड के वजन तक होता है यह भी खतरनाक होते हैं।

रोडेशियन रिजबैक: इस कुत्ते की ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जाता है। इस कुत्ते को लोग अपने जानवरों की सुरक्षा और शेर को भागने ले करतें हैं इस प्रजाति का कुत्तें मुख्यतः साऊथ अफ्रीका में पाए जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.