दूरदर्शन पर होगा भूमिपूजन का लाइव टेलिकास्ट, जानिए क्या है शेड्यूल?

16

मिली जानकारी के मुताबिक अयोध्या नगर में जगह-जगह बड़ी एलईडी लगाकर सीधा प्रसारण किया जाएगा। हालांकि ट्रस्ट ने सभी राम भक्तों से निवेदन किया है कि वे अपने-अपने घरों पर रहते हुए ही भूमि पूजन कार्यक्रम देखें। क्योंकि ज्यादा लोगों के पहुंचने से अव्यवस्था फैल सकती है। वैसे भी अयोध्या में उस दिन बाहरी लोगों का प्रवेश बंद है। कोरोना संकट के कारण भी सीमित मेहमानों को बुलाया गया है। दूरदर्शन की ओर से कहा गया है कि वे प्रधानमंत्री के आम कार्यक्रम की तरह इसका कवरेज करेंगे।

डाक विभाग की ओर से जारी रामायण आधारित डाक टिकटों की श्रृंखला का शुभारंभ काशी (वाराणसी) में तुलसी मानस मंदिर प्रांगण से 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। अब रामायण श्रृंखला के इन्हीं टिकटों का डाक विभाग ने कोलाज आकर्षक फोटो फ्रेम में सजाकर तैयार किया है। कुल मिलाकर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के साथ ही डाक विभाग ने रामभक्तों को कोरोना काल में इस कोलाज के जरिए एक सौगात दे दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.