देशभक्ति से भर देती हैं ये 5 वेब सीरीज, नहीं देखी तो इस गणतंत्र दिवस पर जरूर देखें

8
देश में टीवी और फिल्मो की दीवानगी के बाद अब OTT प्लेटफार्म तेजी से उभर रहा है | इसमें सबसे ज्यादा योगदान देश में लगे लॉक डाउन को जाता है | क्योंकि लॉक डाउन की वजह से फिल्मे और टीवी कार्यक्रमों की शूटिंग नहीं हो पा रही थी | साथ ही सिनेमाघर भी बंद थे, जिस वजह से रिलीज़ को तैयार फिल्मे भी रिलीज़ नहीं हो पा रही थी | ऐसे में OTT ने लोगो को खूब मनोरंजन किया | OTT पर लोगो को एक से बढ़कर एक कंटेंट मिला | वैसे देशभक्ति से जुड़े कंटेंट ने भी OTT पर जोर पकड़ा है | देशभक्ति पर कई बेहतरीन वेब सीरीज रिलीज़ हो चुकी है | ऐसे में जल्द ही आने वाले गणतंत्र दिवस के मौके को ध्यान में रखते हुए | हम आपको कुछ वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे है, जो आपको देशभक्ति की भावना से लबरेज कर देगी |
द टेस्ट केस 
ऑल्ट बालाजी OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ हुयी ये वेब सीरीज, ऐसी महिला सैनिक की कहानी है | जो पुरुष प्रधान दुनिया में अपनी पहचान बनाने की कोशिश करती है | इस सीरीज में मुख्य भूमिका में निम्रत खैरा थी और उनके साथ अक्षय ओबेरॉय, राहुल देव, अतुल कुलकर्णी और अनूप सोनी मुख्य भूमिका में थे | इस सीरीज का निर्देशन नागेश कुकनूर और विनय वाईकूल ने किया है |
द फॉरगॉटन आर्मी: आजादी के लिए
ये सीरीज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आर्मी आजाद हिन्द फ़ौज पर बनी है | सीरीज का निर्देशन कबीर खान ने किया है, जो एक था टाइगर फिल्म बना चुके है | ये फिल्म आपके रौंगटे खड़े करने के लिए काफी है | सीरीज में सनी कौशल, शर्वरी, रोहित चौधरी और टीजे भानु सहित अन्य कलाकारों ने काम किया है | इस सीरीज को आप अमेज़न प्राइम पर देख सकते है |
बोस डेड/अलाइव
इस सीरीज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जिंदगी पर आधारित है | सीरीज में उनके जवानी से लेकर आजादी के संघर्ष तक हर मोड़ को दिखाया गया है | साथ ही कुछ अनछुए पहलुओं पर सवाल भी उठाया है | बता दे इस सीरीज में नेताजी का किरदार बेहतरीन कलाकार राजकुमार राव ने निभाया था | हंसल मेहता द्वारा निर्देशित इस सीरीज को आप ऑल्ट बालाजी पर देख सकते है |
द फॅमिली मैन
मनोज वाजपेयी की इस सीरीज को देश ही नहीं विदेशो में भी खूब पसंद किया गया है | ये सीरीज एक ऐसे मध्यम वर्गीय परिवार के शख्स की कहानी है, जो असल में स्पेशल एजेंट है | ये एक बेहतरीन जासूसी थ्रिलर है | राज और डीके द्वारा निर्देशित इस सीरीज में प्रियामणि, शारीब हाशमी, नीरज माधव, शरद केलकर और गुल पनाग भी मुख्य भूमिका में थे | इस सीरीज को आप अमेज़न प्राइम पर देख सकते है |
स्पेशल ऑप्स
 
इस सीरीज में के के मेनन ने मुख्य भूमिका निभाई है | इस सीरीज की गिनती बेस्ट स्पाई थ्रिलर में होती है | इस सीरीज के के मेनन के साथ सना खान, सैयामी खेर, सज्जाद डेलफरूज़ और करण टकर नजर आये थे | सीरीज का निर्देशन नीरज पांडेय और शिवम् नायर किया है | इस सीरीज को आप Zee5 पर देख सकते है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.