‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर राजनीति शुरू, कौन आगे-कौन पीछे

‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ यह फिल्म नहीं बल्कि एक हकीकत है जिसपर अब भाजपा और कांग्रेस आमने सामने खड़ी दिखाई दे रही है। बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सलाहकार रहे संजय बारू की किताब द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर पर बनी फिल्म पर सियासत शुरू हो गई है।

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह कांग्रेस के 134वें स्थापना दिवस पर शामिल होने के लिए 24 अकबर रोड पहुंचे थे तो इस फिल्म पर जब मनमोहन सिंह की प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया। वह हमेशा की तरह एक बार फिर चुप्पी साधना ही सही समझा।

हमेशा चुप रहने वाले पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के फिल्म पर चुप्पी साधी लेकिन कांग्रेस सांसद पीएल पुनिया ने कहा, ‘यह भाजपा का खेल है। उन्हें मालूम है कि पांच साल खत्म होने वाले हैं और उनके पास लोगों को दिखाने के लिए कुछ नहीं है। इसी वजह से वह इस तरह की रणनीति को अपनाकर लोगों का ध्यान हटाना चाहती है।’

वहीं भाजपा फिल्म को अपनी शुभकामनाएं दे रही है। यहां तक कि भाजपा ने अपने ट्विटर हैंडल से इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.