पाकिस्तान मे महंगाई से हाहाकार, अदरक 1000 रुपये किलो तो अंडा हुआ इतना महंगा…

16

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान नया पाकिस्तान बनाने का वादा करके सत्ता में आए थे. उनके सत्ता में आने के बाद से ही इस देश की अर्थव्यवस्था इतनी झुलस गई है कि अब वहां सिर्फ एक अंडा 30 रुपये का मिलने लगा है. और साथ ही 1000 रुपये किलो अदरक और 60 रुपये किलो गेहूं के दाम बताते हैं कि पाकिस्तान में महंगाई हर दिन नया रिकॉर्ड बनाते हुए डूबती अर्थव्यवस्था का प्रतीक बन गए हैं।

एक अंडा 30 रुपये मे

पाकिस्तान मे महंगाई से हाहाकार, अदरक 1000 रुपये किलो तो अंडा हुआ इतना महंगा...
इस देश के हालात इतने बुरे हो चुके हैं कि अगर कोई दर्जन के भाव से अंडे खरीदते हैं तो उन्हें 240 रुपये देने होंगे और अगर सिर्फ एक अंडा खरीदते हैं तो 30 रुपये देने होंगे. इस पड़ोसी मुल्क के ज्यादातर राज्यों में चिकन 300 रुपये किलो के दाम से बिक रहा है.

दो वक्त के खाने के लिये तरसते लोग

पाकिस्तान मे महंगाई से हाहाकार, अदरक 1000 रुपये किलो तो अंडा हुआ इतना महंगा...

पोल्ट्री उत्पादनों के साथ ही जिवन जरूरतों के हर सामान का दाम पाकिस्तान में आसमान छू रहा है. यहा पर अदरक 1000 रुपये किलो तो चीनी 104 रुपये प्रति किलो के दाम से बिक रही है.घरेलू गैस संकट से परेशान इमरान खान के नए पाकिस्तान में लोगों को भरपेट दो वक्त का खाना भी नहीं मिलता है.

रेकार्ड् ब्रेक दाम

पाकिस्तान मे महंगाई से हाहाकार, अदरक 1000 रुपये किलो तो अंडा हुआ इतना महंगा...

इस देश की करीब 25 फीसदी जनता गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर कर रही है. ठंड के मौसम में जैसे ही अंडों और अदरक की जरूरत बढ़ी इनके दामों ने भी रेकार्ड् ब्रेक किया. इन सभी चीजों के अलावा गेहूं भी 60 रुपये किलो के हिसाब से बिक रहे है जिसके बाद आटे की कीमतों में भी बढ गई है.

दाम को कंट्रोल करना नामुमकीन

पाकिस्तान मे महंगाई से हाहाकार, अदरक 1000 रुपये किलो तो अंडा हुआ इतना महंगा...

पाकिस्तान सरकार की हालत कुछ ऐसी है कि आटे और चीनी के दाम को कंट्रोल करने के लिए प्रधानमंत्री लगातार कैबिनेट की मीटिंग रहे है. साथ ही पाकिस्तान इन दिनों गंभीर खाद्यान की कमी से भी जूझ रहा है और दूसरी तरफ घरेलू गैस संकट भी भयानक रूप ले रहा है. गैस की स्पलाई करने वाली कंपनी सुई नॉर्दन हर दिन 500 मिलियन स्टैंडर्ड क्यूबिक फीट गैस की कमी से जूझ रही है. पाकिस्तान की सरकार ने अगर जल्द ही गैस खरीदने का फैसला नहीं लिया तो पाकिस्तान में लोगों के घर चूल्हे भी नहीं जल पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.