पूजा मे चढाया नारियल सड़ा या खराब निकले तो……..

कई बार ऐसा हो जाता है कि पूजा के समय चढ़ाया गया नारियल खराब निकल जाता हैं और लोग उसे बुरा संकेत मानकर फेंक देते हैं और अशुभ जानकर डर जाते है इसके अलावा हमें पूजा के दौरान कुछ ऐसे अन्य संकेत मिलते है जिनका मतलब हमें पता नहीं होता है

नारियल का खराब निकलना 

नारियल को मां लक्ष्मी जी का प्रतीक माना जाता हैं इसीलिए उनकी पूजा में नारियल का होना बेहद अहम् भी होताहै कहते हैं की यदि पूजा में चढ़ाया नारियल अगर खराब निकल जाता हैं तो इसका मतलब अशुभ नहीं बल्कि बहुत ही शुभ होता है ये इस बात की ओर संकेत देता है की आपके उपपर कोई बड़ी परेशानी आने वाली थी जो आपके द्वारा चढ़ाये गए नारियल के उपपर पड़ गयी है और अब आपके जीवन में कुछ अच्छा होने वाला है या अच्छा होने का रास्ता खुल गया है इसके अलावा यदि नारियल सूखा निकल जाय तो ये मनोकामना पूरी होने का संकेत देता है. वही नारियल अच्छा निकलने का अर्थ है की आपका समय अच्छा चल रहा है. माता रानी की आप पर कृपा बनी हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.