बच्‍चों को फोन देने से पहले उसमें कर लें ये सेटिंग

आज-कल बच्‍चों को खिलौनो से ज्‍यादा उन चीजों से खेलना ज्‍यादा पसंद है जो वे बड़ो के पास देखते हैं, अब सीधे शब्‍दों में कहूं तो अगर आपके बच्‍चे फोन देखते ही उसे लेने की जिद करते हैं तो इसमें कोई हैरानी की बात नहीं, ऐसे में सबसे ज्‍यादा डर रहता है कहीं वे फोन तोड़ न दें, किसी अंजान को कॉल न मिला दें या फिर आपका जरूरी डेटा, फोटो या फिर फाइल डिलीट न कर दें

फोन को हमेशा उनकी नजरों से छुपा कर रखे ये जरा मुश्‍किल है लेकिन इन समस्‍या से निपटने का एक उपाए है वो है Parental Control का यूज़ करना। वैसे ये फीचर सभी स्‍मार्टफोन्‍स में होता है इसके लिए कोई पैसे या फिर एप इंस्‍टॉल करने की जरूरत नहीं हालाकि इसके लिए Google Play Store में कई एप मौजूद है। जिन्‍हें उस समय प्रयोग किया जा सकता है अगर आपके फोन में ये फीचर न दिया गया हो। मैं आपको बता दूं अगर आपके फोन में Android 4.2 या फिर उससे ऊपर का ओएस वर्जन है तो Parental Control का ऑप्‍शन आपको फोन की सेटिंग में मिल जाएगा।

नया यूजर एकाउंट बनाएं सबसे पहले फोन में एक नय यूजर एकाउंट बनाना होगा जिसे बनाना काफी आसान है, यानी एक नया एकाउंट जिसे आप अपने बच्‍चे के हिसाब से सेट कर सकते हैं। इसके लिए फोन की Settings>user>Add User>Profile में जाकर गूगल एकाउंट बनाएं


एकाउंट में क्‍या भरें आप चाहें तो अपने बच्‍चे के नाम से एकाउंट बना सकते हैं, जैसे उसका नाम, उम्र। इसके साथ Alternative Mail option (https://accounts.google.com/signup) मैं अपनी मेल आइडी लिख सकते हैं ताकि उसकी सभी गतिविधियों पर नजर रख सकें।


प्‍ले-स्‍टोर सेटिंग करें इसके अलावा अपने फोन में दिए गए प्‍ले-स्‍टोर में भी कुछ सेटिंग करके आप फोन सिक्‍योर कर सकते हैं, इसके लिए सबसे पहले गूगल प्‍ले स्‍टोर ओपेन करें आर लेफ्ट की तरह तो तीन लाइने दी गई है उसमें क्‍लिक करके सेटिंग ऑप्‍शन पर जाएं और Parental Controls ऑप्‍शन को ऑन कर दें


Google Play Store में पिन सेट करें इसके बाद आपको पिन सेटअप करना होगा ताकि भविष्‍य में अगर आप पैरेंटियल सेटिंग बदलना चाहें तो बदल लें। इसके बाद कोई भी अगर फोन गूगल प्‍ले स्‍टोर से कोई एप डाउनलोड करना चाहेगा तो इसके लिए उसे पिन डालना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.