बाइडन ने कश्मीर की समीरा को सौंपी यह बड़ी ज़िम्मेदारी, पूरी कौम के लिए फक्र की बात

6

कश्मीरी मुल की रहने वाली समीरा फ़ाज़ली जिन्हें बाइडन बड़ी जिम्मे दारी सौंपते हुए डिप्टी कमिश्नर का पद दिया है। आपको बता दें कि नई नियुक्ति के बाद समीरा अब संयुक्त राज्य में वि निर्माण नवाचार और डेमेस्टिक काम्पि टिशन पर कार्य करेंगी। इस से पहले आयशा जो कश्मीर की ही मुल निवासी थी वो भी अमेरिका की वाइट हाउस में काम कर चुकी है। दर असल समीरा के पिता डाक्टर युसुफ फ़ाज़ली,

कश्मीर के फेमस फ़ाज़ली कश्मीर के फेमस डाक्टर अली जान के चचेरे भाई है। ऐसे में बाइडन लगातार अपनी टीम की विस्तार कर रहे हैं। उन्होंने कश्मीरी मुल के निवासी को जगह दी है। अब समीरा नेश नल इको नोमिक काउंसिल का डिप्टी डायरेक्टर पद संभालेंगी। जबकि कश्मीरी मुल की आएशा शाह व्हाइट हाउस की डिजिटल स्ट्रेटेजी टीम में मुख्य पदा घिकारी होंगी। दिलचस्प बात यह है कि ऐसा पहली,

बार देखने को मिल रहा जहां कश्मीरी मुल की दो लड़ कियों को अमेरिका में अहम जिम्मे दारियां सौंपी गई हैं। जिसका जश्न पूरे कश्मीर में भी देखने को मिला है। ज़ाहिर सी बात है। वहां के लोगों में काफी उत्साह है। समीरा फ़ाज़ली अमेरिका के जर्जिया में अपने पति तथा तीन बच्चों के साथ रहती है। ‌

फजली बच पन से ही अमे रिका में पली बढ़ी है। वहीँ उनके पिता अच्छी शिक्षा के लिए उन्हें अमे रिका ले गए थे। समीरा ने येल ला स्कुल और हावर्ड कालेज से पढ़ाई की है। उन्होंने अपनी करि यर की शुरुआत येल ला स्कुल से किया था और अब वह इस मुकाम तक पहुंची हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.