बॉलीवुड की ‘काली सच्चाई’ को दिखाती है बॉलीवुड की ये 4 फिल्मे…

13
बॉलीवुड में हर शुक्रवार को कोई ना कोई फिल्म जरूर रिलीज़ होती है | इन फिल्मो की कहानियां काल्पनिक होती है, तो कई बार कुछ फिल्मे सच्ची घटनाओ पर भी आधारित होती है | इतिहास की कहानियों पर भी कई फिल्मे बन चुकी है | साथ ही बॉलीवुड में कुछ ऐसी फिल्मे भी बनी है, जो बॉलीवुड की समस्याओ और बुराइओं से अवगत कराती है | आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी फिल्मो के बारे में बताने जा रहे है, जो ग्लैमर की चमचमाती दुनिया की काली सच्चाई को दिखाती है | तो आइये जानते है, आज की इस पोस्ट में आपके लिए क्या खास है |
हीरोइन
 
 
साल 2012 में आयी करीना कपूर की इस फिल्म में अर्जुन रामपाल और रणदीप हुड्डा भी नजर आये थे | डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने इस फिल्म का निर्देशन किया था | ये फिल्म एक एक्ट्रेस की कहानी है, जो सफलता के शिखर पर पहुंचती है | लेकिन निजी जिंदगी और ग्लैमर के बीच उलझन में फंस जाती है | और फिर जमीन पर गिर जाती है |
पेज 3 
 
 
ये फिल्म 2005 में आयी थी, इस फिल्म का निर्देशन भी मधुर भंडारकर ने किया था | फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा, बोमन ईरानी और अन्य कई कलाकार नजर आये थे | ये फिल्म एक जर्नलिस्ट की कहानी है, जो अक्सर बड़े सितारों की पार्टीज में जाती है और  वहां उसे सितारों की जिंदगी के दोहरेपन का पता चलता है | उनकी जिंदगी के छिपे सच को वो देखती है |
लक बाय चांस
 
 
जोया अख्तर द्वारा निर्देशित ये फिल्म 2009 में रिलीज़ हुयी थी | इस फिल्म में फरहान अख्तर, कोंकणा सेन शर्मा, ऋतिक रोशन और जूही चांवला जैसे कई बड़े सितारे थे | ये फिल्म एक ऐसे शख्स की कहानी होती है, जो बॉलीवुड में एक बड़ा आदमी बनना चाहता है और वह बन भी जाता है | लेकिन अपनी महत्वकांक्षा में वो प्यार और दोस्तों को खो देता है |
द डर्टी पिक्चर
 
 
साल 2011 में आयी इस फिल्म को मिलान लुथरिया ने निर्देशित किया था | वैसे तो ये फिल्म साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस सिल्क स्मिता की कहानी थी, लेकिन ये पूरी फिल्म इंडस्ट्री की हकीकत बयां करती है | फिल्म में विद्या बालन, इमरान हाशमी, नसीरुद्दीन शाह भी मुख्य भूमिका में थे | बता दे इस फिल्म में सिल्क के किरदार के लिए विद्या को नेशनल अवार्ड भी मिला था |

Leave a Reply

Your email address will not be published.