भारत का यह बड़ा फैसला हिला देगा चीन की नींव, जानें-क्या है रणनीति

भारत ने चीन से हो रहे सोलर इक्विपमेंट के भारी आयात को कम करने की योजना पर काम तेज़ कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इसके लिए भारत ने दो तरह की रणनीति तैयार की गई है, जिसके तहत रिन्यूएबल एनर्जी मंत्रालय घरेलू मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों की मदद के लिए जल्द ही एक नई स्कीम का ऐलान करने की प्लानिंग कर रहा है। सूत्र के मुताबिक MNRE ने शॉर्ट-लॉन्ग टर्म की रणनीति बनाई है।

रिन्यूएबल एनर्जी मंत्रालय की इस योजना के अंतर्गत पैनल, सेल्स, मॉड्यूल, कंट्रोलर्स के गैर जरूरी आयात रोकने की योजना तैयार की जा रही है। मौजूदा समय में चीन से करीब 80 फीसदी सोलर इक्विपमेंट आयात हो रहे हैं। सूत्रों बताते हैं कि महीने भर के अंदर VGF मॉडल पर आधारित नई स्कीम की घोषणा कर दी जाएगी। यह प्रोजेक्ट VGF x`कॉस्ट का 25-35% हो सकता है। इधर दोनों देशों के बीच पैदा हुई इस खटास के बाद चीनी सामानों के बहिष्कार को लेकर कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) खुलकर सामने आ गया है। कैट ने चीनी सामान के बहिष्कार के लिए ‘भारतीय सामान-हमारा अभिमान’ कैंपेन की शुरुआत की है। कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के इस अभियान के अब देश के कई न्यूज़ चैनल समेत तमाम लोग जुड़ रहे हैं। न्यूज़ चैनल्स ने चीनी प्रोडक्ट का विज्ञापन न प्रसारित करने का फैसला लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.