भारत में कोरोना ने तोड़ा रिकार्ड, 24 घंटे में मिले 86,432 केस, मौतों का आंकड़ा भी बढ़ा

17

मिला जानकारी के मुताबिक अमेरिका में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 6149289 पर पहुंच गई है, इतना ही नहीं अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 186786 पहुंच चुकी है।वहीं कोरोना संक्रमण के मामले में पूरे विश्व में दूसरे नंबर पर चल रहे ब्राजील में अब तक 4041638 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं, जबकि 124638 लोगों को इस संक्रमण ने मौत की नीद सुला चुका है। कोरोना का भारत में लगातार बढ़ती संख्या बीच राहत की सबसे बड़ी खबर ये है कि मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या में भी वृद्धि जारी है और आज फिर से रिकवरी दर में आंशिक सुधार दर्ज किया गया।

कोरोना संक्रमण के मामले को लेकर सबसे बड़ी जो चिंता की बात है वह है कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नये संक्रमितों में वृद्धि जारी है जिसके कारण सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। देश में सक्रिय मामले 20.95 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 77.25 प्रतिशत है जबकि मृतकों की दर 1.73 प्रतिशत है। स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर गत दिवस के 77.21 प्रतिशत से सुधरकर आज 77.25 फीसदी पर पहुंच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.