भुवनेश्वर से कुलदीप तक, UP के दिग्गज खिलाड़ी IPL में बिखेरेंग अपना जलवा

11

 

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले हैं, जिन पर टीम को सबसे ज्यादा भरोसा होता है। उन्हें डेथ ऑवर का उस्ताद कहा जाता है।bhuvneshwarअभी तक उनके नाम 117 मैच हैं जिनमें उन्होंने 133 विकेट लिए हैं। भुवनेश्वर उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के रहने वाले हैं।

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)
चाइना मैन के नाम से मशहूर खिलाड़ी कुलदीप यादव के नाम कई क्रिकेट मैचेंस हैं। कुलदीप इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलेंगे।kuldeep Yadavकुलदीप यादव कानपुर के रहने वाले हैं। कुलदीप अब तक 40 मैचों में 39 विकेट ले चुके हैं।

पीयूष चावला (Piyush Chawla)
पीयूष चावला भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हैं जो घरेलू खेलों में ऑलराउंडर क्रिकेटर में आते हैं। वह लंबे समय से चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा हैं।piyush chawlaइससे पहले वह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते थे। पीयूष चावला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले हैं।

शिवम मावी (Shivam Mavi)
दो साल पहले ही कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े शिवम मावी पर भी लोगों की नजर रहेगी।shivam maviशिवम महज 21 साल के खिलाड़ी हैं जो नोएडा के रहने वाले हैं।

इन पर भी रहेगी नजर
इन क्रिकेटर्स के अलावा रिंकू सिंह (कोलाकाता नाइट राइडर्स), अंकित राजपूत (राजस्थान रॉयल्स), कार्तिक त्यागी (राजस्थान रॉयल्स)प्रियम गर्ग (सनराइजर्स हैदराबाद) पर जनता की नजर रहेगी। ये सभी क्रिकेटर उत्तर प्रदेश से बिलॉन्ग करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.