मुस्लिम इलाको में हिन्दुओ को वोट डालने से रोका? सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा मामला

7

एक याचिकाकर्ता ने अभी हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में एप्लीकेशन दी है जिसमें आरोप है कि बंगाल के कुछ इलाके जैसे उत्तर चौबीस परगना, दक्षिण चौबीस परगना, मालदा, दिनाजपुर समेत दर्जनों ऐसी जगहे है जहाँ पर अभी मुस्लिम बहुसंख्यक है और इस कारण से वहां पर जब चुनाव होते है तो हिन्दुओ को वोट डालने ही नही दिया जाता है, याचिकाकर्ता के अनुसार ये बंगाल में काफी समय से हो रहा है और सुप्रीम कोर्ट अब इसमें दखल दे.

ये जो भी वोट हो रहे है उनकी तस्दीक करने की मांग भी की गयी है और साथ ही साथ में बंगाल में जो आगे चुनाव होने वाले है उनको स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से करवाने के लिए भी कहा गया है. याचिकाकर्ता ने अर्ज की है कि चुनाव आयोग से इस मामले में विस्तार से रिपोर्ट पेश करने को कहा जाए और जो हिन्दुओ की जगह पर फर्जी वोट डलवाए जा रहे हिया उन पर पूरे तरीके से जांच हो.

अब इस मामले में आगे सुप्रीम कोर्ट क्या एक्शन लेता है ये देखने वाली बात होगी लेकिन यहाँ पर सवाल ममता बनर्जी पर भी उठ रह है कि वो सत्ता में होते हुए भी ये सब होने दे रही है तो फिर आखिर इसके पीछे की मंशा क्या है?  बात साफ़ होनी भी तो जरूरी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.