यहाँ कोरोना संक्रमित होने पर मिल रहे है, 94 हजार रूपये, जानिए

13
कोरोना वायरस इस समय पूरी दुनिया में तबाही मचा रही है | सभी देशो की सरकार इससे निपटने के लिए लगातार प्रयास भी कर रही है | ऐसे में खबरे ये भी है की रूस ने कोरोना की वैक्सीन तैयार कर ली है, लेकिन WHO इसे लेकर संशय जता चूका है | कोरोना की मार झेल रहे कई देश अपने नागरिको को रियायते दे रही है |
ऐसे में खबरे आ रही है की अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया के एक काउंटी ने कोरोना से संक्रमित होने पर व्यक्ति को 94 हजार रूपये देने का एलान किया है | ये राशि मदद के रूप में दी जाएगी |
कैलिफ़ोर्निया की अलामेडा काउंटी ने नागरिको को 94 हजार की राशि देने की योजना जारी की है | ये राशि खाने के खर्च , किराये और फोन का बिल चुकाने के लिए दी जायेगी | अलामेडा काउंटी के सुपरवाइजर बोर्ड ने कहा है कि कोरोना पॉजिटिव लोग जो 2 हफ्ते तक कारण्टीन और आइसोलेशन में रहना अफोर्ड नहीं कर सकते है | उनकी मदद के लिए ये कदम उठाया गया है |
ऐसे में खबरे आ रही है की अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया के एक काउंटी ने कोरोना से संक्रमित होने पर व्यक्ति को 94 हजार रूपये देने का एलान किया है | ये राशि मदद के रूप में दी जाएगी |
कैलिफ़ोर्निया की अलामेडा काउंटी ने नागरिको को 94 हजार की राशि देने की योजना जारी की है | ये राशि खाने के खर्च , किराये और फोन का बिल चुकाने के लिए दी जायेगी | अलामेडा काउंटी के सुपरवाइजर बोर्ड ने कहा है कि कोरोना पॉजिटिव लोग जो 2 हफ्ते तक कारण्टीन और आइसोलेशन में रहना अफोर्ड नहीं कर सकते है | उनकी मदद के लिए ये कदम उठाया गया
खबर के मुताबिक अलामेडा काउंटी ने फैसला लिया है कि कोरोना से पॉजिटिव पाए जाने पर व्यक्ति को 1250 डॉलर देने का एलान किया है | बोर्ड ने इसे लेकर कहा कि यदि आइसोलेट होने के डर से लोग यदि लोग अपना कोरोना टेस्ट नहीं करवाएंगे | तो  इस महामारी को रोकना नामुमकिन साबित हो सकता है | ऐसे में इस योजना से लोगो को मदद और कोरोना टेस्ट कराने का प्रोत्साहन मिलेगा |
वैसे इस नयी योजना को लेकर बोर्ड ने कुछ शर्ते भी जारी की है | इसके लिए व्यक्ति को क्लिनिक टेस्ट करवाना होगा | व्यक्ति पहले से पेड या सीक लिव ना हो | साथ ही उसे किसी प्रकार का बेरोजगारी भत्ता ना मिल रहा हो |
अलामेडा काउंटी ने कहा कि हमे उम्मीद है की इस योजना से लोग जांच कराने और आइसोलेट होने के लिए प्रेरित होंगे और ज्यादा से ज्यादा से लोग कोरोना की जांच करवाएंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published.