यहाँ हवाई जहाज से ऑफिस जाते है लोग, हर शख्स के पास है हवाई जहाज

8
आज के आधुनिक युग में लगभग हर किसी के पास अपना खुद का वाहन है | यातायात और सुविधा के लिए हर घर में बाइक या कार का होना आम बात है | लेकिन एक ऐसा शहर है, जहाँ के रहने वाले हर निवासी के पास खुद का हवाई जहाज है | इतना ही नहीं यहाँ के लोग ऑफिस जाने और दुसरो कामो के लिए आना जाना हवाई जहाज से ही करते है |
हम जिस शहर की बात कर रहे है, ये अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित है | इस शहर को कैमरन एयर पार्क के नाम से जाना जाता है | यहाँ के हर घर के बाहर कार की जगह हवाई जहाज मिलेंगे और गैराज की जगह पर हेंगर मिलेंगे |
यहाँ एक हवाई जहाज का मालिक होना एक आम बात है | इस शहर की सड़के भी काफी चौड़ी है, बता दे इस शहर की सड़के हवाई अड्डे के रनवे से भी चौड़ी है | वो इसलिए ताकि पायलट को किसी तरह की परेशानी ना हो और वे हवाई जहाज को आसानी से निकटतम हवाई अड्डे पर ले जा सके |
इसके अलावा यहाँ सड़को पर लगे निशान चिन्ह और मेल बॉक्स की ऊंचाई 3 फ़ीट से कम है | ताकि हवाई जहाज इनसे टकराये नहीं | यहाँ की सड़को के नाम भी हवाई जहाज से ही जुड़े है, जैसे बोईंग रोड, केसेना रोड |
जानकारी के अनुसार यहाँ करीब 140 घर है | यहाँ रहने वाले लोग ज्यादातर वो है, जो हवाई जहाज के शौक़ीन है या फिर पायलट के पद से रिटायर हो चुके है | बता दे यहाँ रहने वाले कई लोग ऑफिस जाने के लिए एयरोप्लेन का ही यूज़ लेते है | उनका कहना है कि हवाई जहाज की वजह से उन्हें ट्रैफिक से नहीं गुजरना पड़ता पर और उनका समय भी बचता है |
बता दे सिर्फ कैमरन एयर पार्क ही इकलौती जगह नहीं है, जो एक हवाई शहर है | दुनियाभर में ऐसे करीब 640 शहर है, लेकिन कैमरन एयर पार्क को सबसे स्पेशल माना जाता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.