ये है दुनिया का पहला सोने का होटल, यहाँ मौजूद हर चीज है सोने की…

वियतनाम के हनोई में दुनिया का पहला सोने का होटल खुला है | ये होटल और इसकी हर चीज सोने की बनी है | होटल के दरवाजे, खिड़कियां, टेबल, नल, खाने के बर्तन हर चीज सोने की बनी है | बता दे 2 जुलाई 2020 को ही इस होटल का शुभारम्भ किया गया है |
इस होटल का नाम Dolce Hanoi Golden Lake है | यह एक पांच सितारा होटल है, जो 25 मंजिला है | जानकारी के अनुसार इस होटल में 400 कमरे है | साथ ही होटल की बाहरी दिवार पर 54 हजार वर्ग फ़ीट की गोल्ड प्लेटेड टाइल्स लगायी गयी है |
आने वाले मेहमान को होटल में पूरी तरह सोने का अहसास कराने के लिए लॉबी में फर्नीचर और सजावट के सामान में सोने की शानदार कारीगरी की गयी है | वहीँ होटल के स्टाफ का ड्रेस कोड भी रेड और गोल्डन है |
इस होटल का के बाथरूम में बाथटब, सिंक, शॉवर से लेकर कमोड तक हर चीज गोल्डन है | इतना ही नहीं बैडरूम में रखी हर चीज पर गोल्डन प्लेटिंग की गयी है |
इसके साथ ही होटल की छत पर पूल बनाया गया है | जिसकी दीवारे भी गोल्डन है, इसमें गोल्ड प्लेटेड ईंटो का इस्तेमाल किया गया है |
होटल खुलने के पहले दिन से ही होटल को अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है | कई लोग तो इस होटल में फोटोज खिंचवाने के लिए भी आ रहे है | जानकारी के लिए बता दे इस होटल का निर्माण 2009 में शुरू हुआ था, जो अब जाकर पूरा हुआ है |
इस होटल में ऊपरी फ्लौर पर फ्लैट बनाये गए है, ताकि कोई फ्लैट खरीदना चाहे तो खरीद सकता है | बता दे इस होटल को दक्षिण-पूर्वी एशिया का सबसे लक्ज़री होटल का ख़िताब दिया गया है | इन होटल को Wyndham ग्रुप ने बनवाया है |
ऐसा बताया जाता है कि सोना मानसिक तनाव को दूर भागता है | बस इसी तर्ज पर होटल प्रबंधन ने पुरे होटल में गोल्डन प्लाटिंग करवाई है, ताकि आपको आराम महसूस हो |
इस होटल के रूम्स की शुरूआती कीमत 20 हजार रूपये है और बैडरूम सुइट की कीमत एक रात की 75 हजार रूपये है | इस होटल में 6 तरह के सुइट है | यहाँ प्रेसिडेंसियल सुइट की कीमत 4 लाख 85 हजार है वो भी एक रात की |

Leave a Reply

Your email address will not be published.