ये है दुनिया का सबसे खतरनाक ज्वालामुखी, सोये हुए दानव में आती है गिनती

ये है दुनिया का सबसे खतरनाक ज्वालामुखी, सोये हुए दानव में आती है गिनती :- ज्वालामुखी का नाम तो हम सभी ने सुना ही होगा. ज्वालामुखी की गिनती सोये हुए दानव में की जाती है. क्यूंकि अगर ये जाग जाते है तो आस पास की सभी जीव जंतु को नष्ट कर देते है. आज हम इस लेखा में ऐसे ही 5 ज्वालामुखी के बारे में बात करने वाले है जिनका नाम सोये हुए दानव में किया जाता है और अगर ये जग गए तो मचा देंगे तबाही.

पांचवी 7वीं 8वीं 12वीं पास के लिए गवर्नमेंट सेक्टर में जबरदस्त भर्तियां अभी करें आवेदन

प्राइवेट सेक्टर में निकली है बंपर भर्ती विभिन्न पदों पर जल्दी करें आवेदन

पोपोकटेपेटल, मैक्सिको

पोपोकटेपेटल ज्वालामुखी 5,452 मीटर ऊंचा है और ये कभी भी सक्रिय हो जाता है. इसी कारण इस ज्वालामुखी पर हमेशा नज़र रखी जाती है. इस ज्वालामुखी से राख और लावा निकलते ही रहते हैं.

कोलिमा ज्वालामुखी, मैक्सिको

कोलिमा ज्वालामुखी इसकी ऊंचाई 3280 मीटर है. मैक्सिको का सबसे सक्रिय ज्वालामुखी है. 2015 और 2016 में इस ज्वालामुखी से राखों के फव्वारे निकला था जिसके बाद आस पास का इलाका खली करा लिया गया था.

तुरीआल्बा ज्वालामुखी, कोस्टा रिका

ये ज्वालामुखी कोस्टा रिका के बीचो बीच स्थित है. सितंबर 2016 में ज्वालामुखी में बेहद ही भयानक विस्फोट हुआ था, विस्फोट के बाद आसपास के शहरों पर राख के बादल छा गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.