राजस्थान हाईकोर्ट ने निकाली बंपर भर्ती, क्लर्क व असिस्टेंट की 1760 पदों के लिए ऐसे करें आवेदन

7

सके लिए सिर्फ एक परीक्षा देकर आप सरकारी नौकरी पा सकते हैं। आवेदन करने के लिए hcraj.nic.in पर अधिसूचना जारी की जा चुकी है। बता दें कि इस भर्ती के लिए आवदेन की प्रक्रिया मार्च, 2020 में ही शुरू होने वाली थी। लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसे स्थगित करना पड़ गया था। अब 01 अक्टूबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

पद व रिक्तियां

क्लर्क ग्रेड 2 (डिस्ट्रिक्ट कोर्ट – नॉन टीएसपी)- 1056 पद
जूनियर असिस्टेंट (नॉन टीएसपी)- 333 पद
जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट- 268 पद
क्लर्क ग्रेड 2 (डिसिट्रिक्ट कोर्ट-टीएसपी)- 61 पद
जूनियर असिस्टेंट- 18 पद
जूनियर असिस्टेंट (टीएसपी) – 16 पद
क्लर्क ग्रेड 2- 08 पद
कुल पदों की संख्या- 1760

वेतन- 20,800 रुपए से लेकर 65,900 रुपए प्रतिमाह तक

योग्यता

इस पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विवि से ग्रेजुएट होना आवश्यक है। इसके अलावा अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग वालों को आयु सीमा में छूट मिलेगी।

कैसे करें आवेदन

राजस्थान हाईकोर्ट की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख- 1 अक्टूबर, 2020

अंतिम तारीख- 1 नवंबर, 2020
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 2 नवंबर, 2020

आवेदन शुल्क- जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए। राजस्थान के एससी, एसटी व दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 350 रुपए जमा कराने होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.