राम नवमी सुभकामनाये दोस्तों को भेज कर उन्हें बधाई दे सकते है |

Ram Navami 2018 कहा जाता है की भगवान श्रीराम जो भगवान विष्णु के 7वें अवतार थे। हर साल हिन्दू कैंलेडर के अनुसार चैत्र मास की नवमी तिथि को श्रीराम नवमी के रूप मनाया जाता है। इसी के उपलक्ष में हम लेकर आये है कुछ Badhai Sandesh जो आप अपने रिश्तेदारों दोस्तों को भेज कर उनको बधाई दे सकते है |

 

अयोध्या जिनका धाम है |
जिनका नाम श्री राम हैं |
मर्यादा पुरषोतम वो श्री राम हैं |
उनके चरणों में हमारा सत-सत प्रणाम है |
रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं |

रामनवमी के दिन श्रीराम ने अवतार लिया था
बुराइयों से लड़ने के लिए श्रीराम ने जन्म लिया था
इस दिन को सार्थक बनाएँ अपने अंदर के रावण को मिटायें
राम नवमी की खुशियां मनाये |

निकली है सज धज के राम जी की सवारी
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी
राम नवमी की आप सभी को हार्दिक बधाई
Happy Ram Navami 2018

श्री राम की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को एक सूरुर मिलता है,
जो भी जाता है रामजी के द्वार,
कुछ न कुछ जरुर मिलता है,
Happy Ram Navami 2018

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.