राष्ट्रपति बनने फ़ौरन बाद ही बाइडेन मुस्लि’मों को देंगे यह तो’हफा, पलट देंगे ट्रंप का फै’सला

6

तमाम मुश्किलों एवं वि रोध के बावजूद आखिर कार जो बाइडन अमेरिका के राष्ट्रपति बनने की तैयारी लग भग पूरी हो चुकी है। आपको बता दें कि हालां कि फिल हाल उन्होंने शपथ नहीं लिया है। हालां कि उन्होंने उन कामों को उन कार्यों को सुची तैयार कर ली है। जिन्हें वे शपथ वाले दिन वो पुरा करने की योजना बनाई है। सीएन एन की रिपोर्ट के मुता बिक शपथ ग्रहण समारोह के दौरान बाइडन करीब 12 अहम फैसला लेने जा रहे हैं,

जो कि काफी अहम होगा तथा इसका असर ना सिर्फ अमेरिका बल्कि पुरी दुनिया पर पड़ेगा। इन अहम फैसलों में एक फैसला ये है कि मु’स्लि’म देशों पर लगाया गया है। ट्रैवल वैन को ख’त्म करेंगे। तथा इसके अलावा अमेरिकी लोगों को कोरो नावा यरस महा मारी से जुड़ा राहत पैकेज भी देंगे। बाइडन अपने नए आदेश के मुता बिक छात्रों के लोन पेमेंट को स्था गित रखने का फैसला लिया जाएगा। इसके अलावा,

बाइडन सभी फेडरल प्रापर्टी पर मास्क पहनने का अनि वार्य कर देंगे। बाइडन के अहम फैसले में ये भी रहेगा कि शपथ लेने के 100 दिन के भीतर बाइडन संसद में एक नया इमि ग्रेशन प्लान पेश करेगें। इस योजना के लागू होते ही अमेरिका में रह रहे कई प्रवा सियों को वहां की नाग रिकता मिल जायेगी।

बाइडन में साफ तौर पर कहा उनकी संसद सबसे पहले इस पर काम करेगी कि वो कोरो नावा यरस रिलीफ पैकज के तहत 1.9 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की सहा यता राशि दिए जाने का भी ऐलान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.