लड़की के प्यार में छुपकर पाकिस्तान चला गया था हामिद, 6 साल जेल रहा और अब वापिस लौटा

4

कहते है जब मोहब्बत होती है तो ऐसी होती है कि सारी सीमाएं सारे बंधन सब टूट जाते है और इन्सान बस अपने में ही मस्त हो जाता है उसे आने वाली बड़ी से बड़ी मुसीबते दिखाई देनी बंद हो जाती है अभी हम आपको ऐसी ही एक घटना के बारे में बता रहे है शख्स का नाम है हामिद अंसारी और हामिद हिन्दुस्तान के ही जिसे एक मुस्लिम लडकी से प्यार हो गया जो पकिस्तान की रहने वाली थी और उस लडकी से बात करते करते हामिद को उससे ऐसी मोहब्बत हुई कि उसने उससे मिलने की ठानी लेकिन हामिद को पाक का वीजा नही मिला तो उसे उकसाया गया और वो उससे मिलने के लिए अफगान के रास्ते बिना वीजा के घुस गया वहाँ पर उसे धोखा मिला और पाकिस्तानी पुलिस ने उसे पकड़ लिया जिसके बाद उसे वहां के पुलिस स्टेशन ले जाया गया और पुलिस स्टेशन के बाद उसे पेशावर की जेल में ले जाया गया जो कि अंडरग्राउंड में मौजूद थी और उस जेल में उसे खूब टॉर्चर किया गया कहते है उसकी आँख तक लगभग फट चुकी थी.

वो इस हालत में था लेकिन आखिर में भारत सरकार ने उसके परिवार की दरख्वास्त सुनी और विदेश मंत्री और कुछ पत्रकारों ने इस मुद्दे को पाक के सामने उठाया खुद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने इस मुद्दे पर निगाह डाली और उन्हें लगा हाँ ये लडका तो सही है वो कोई जासूस नही है तो लगभग छह साल बाद उसे जेल से निकाला गया और जेल से निकाले जाने के बाद में उसे दुबारा से हिन्दुस्तान भेजा गया.

जब हामिद को हिन्दुस्तान में भेजा गया तो उसने मुल्क में आते ही सबसे पहले अपनी धरती को प्रणाम किया और साथ ही साथ में उसने भारत सरकार और विदेश मंत्रालय का भी धन्यवाद किया आपको बता दे हामिद की उस लडकी से मुलाक़ात फेसबुक के जरिये हुई थी और फेसबुक पर बात करते करते वो दोनों इस कदर प्यार में डूबे कि उन्हें सरहद का भी ज्ञान न रहा हालांकि अब हामिद जहाँ भी जाता है वहाँ पर प्यार न करने की ही नसीहत देता है और कही न कही इस तरह की हालत से गुजरा हामिद अब प्यार पर भरोसा कर ही नही सकेगा.

हामिद ये भी कहता है कि जिस लडकी के लिए वो ये सब करने के लिए गया उसने इतने सालो में उसकी सुध तक नही ली और कही न कही ये इस बात का सन्देश देता है कि मोहब्बत करो लेकिन ऐसे से करो जो वाकई में आपके साथ खड़ा हो सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published.