विजयादशमी करेगी मालामाल, बस कर ले ये आसान से टोटके

6
नवरात्री की नवमी तिथि के बाद दशमी तिथि पर दशहरा मनाया जाता है, जिसे विजयादशमी के नाम से भी जाना जाता है | इस दशमी तिथि को भगवान श्रीराम ने रावण का वध किया था और तभी से इस दिन को असत्य पर सत्य की विजय के रूप में मनाया जाता है | विजयादशमी के दिन सभी बुराइयों का त्याग करने की भी बात कही जाती है | हमारे शास्त्रों आदि में विजयादशमी से जुडी कई बाते लिखी गयी है | इसी के साथ विजयादशमी के कुछ उपायों और टोटको के बारे में बताया गया है | जिन्हे करके हम परेशानियों से मुक्ति पा सकते है | आज हम आपको यही उपायों के बारे में बताने जा रहे है |
1. यदि आपके घर में अशांति बनी रहती है | हर बार कोई ना कोई विवाद खड़ा हो जाता है, तो ऐसे में विजयादशमी के दिन ये टोटका करके आप उससे मुक्ति पा सकते है | विजयादशमी के दिन आप आटे का चार मुखी दीपक बनाये और शमी के पेड़ के नीचे रख कर प्रज्वल्लित कर दे | इस दौरान इस बात का ध्यान रखे कि वापस लौटते समय आप पीछे मुड़कर ना देखे |
2. यदि आपसे अनजाने में कोई पाप हो गया है और आप उसके लिए क्षमाप्रार्थी है, तो आप विजयादशमी के दिन माँ काली का ध्यान करे और उनकी प्रतिमा के सामने दीपक जलाये | साथ ही इस दीपक में 11 तिल के दाने डाल दे | अब माता से अपनी भूल की क्षमा मांगे |
3. यदि आपको अनेक प्रयास करने के बाद कोई सफलता नहीं मिल पा रही है, तो आप हनुमान जी के मंदिर में सवा किलो गुड़ या सवा किलो बूंदी चढ़ाये | इससे आप पर हनुमान जी की कृपा बनेगी और कामकाज में सफलता मिलेगी |
4. यदि आपकी कोई इच्छा है, जो लम्बे समय से पूरी हो रही है, तो इसके लिए आप विजयादशमी के दिन किसी भी मंदिर में जाकर गुप्त दान करे | इससे आपकी मनोकामना जल्द ही पूरी होगी, साथ ही भगवान का आशीर्वाद भी मिलेगा |
5. यदि आप जीवन में सफलता पाने के लिए खूब मेहनत कर रहे है, लेकिन फिर भी सफलता हाथ नहीं लग रही है | करियर में कोई उन्नति देखने को नहीं मिल रही है, तो आप विजयदशमी के दिन एक पौधा लगाए और नियमित रूप से उसकी देखभाल करे | जैसे जैसे वह पौधा बढ़ेगा आपका करियर भी बढ़ता चला जायेगा |
6. यदि आपका कोई काम अटका हुआ है और आप शीघ्र से शीघ्र उसे निपटाना चाहते है, तो आप विजयादशमी के दिन साफ सुथरी मिट्टी वाले स्थान पर उत्तर दिशा कि ओर मुख करके फूल और चन्दन से प्रभु श्रीराम की पूजा करे | इसके बाद यहाँ से थोड़ी मिट्टी लेकर शमी के पेड़ पर चढ़ा दे | इससे आपके अटके हुए काम जल्द ही पुरे हो जायेंगे |
7. शास्त्रों के अनुसार विजयादशमी से अगले 43 दिनों तक कुत्तो को बेसन के लड्डू खिलाने से धन लाभ प्राप्त होता है | साथ ही अन्य साधनो से भी धन आने लगता है |
8. यदि घर में मौजूद नकारात्मकता को दूर करना चाहते है, तो आप विजयादशमी के दिन रावण दहन की कुछ लकड़ियां लाकर अपने घर में रख दे | इससे आपके घर में मौजूद नकारात्मकता अपने आप भी दूर हो जाएगी |
9. बताया जाता है कि विजयादशमी के दिन माँ दुर्गा के चरणों को लाल कपडे से पौंछकर उस कपडे को तिजोरी में रखने से आर्थिक स्थिति प्रबल होती है | साथ ही घर के सभी सदस्यों की तरक्की होने लगती है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.