सब इंस्पेक्टर ने अपने ही थानेदार के खिलाफ लिख डाली एफआईआर, सामने आई यह बड़ी वजह

6

जानकारी के अनुसार एसआई ने यहां के डीआईजी के पास अपने तबादले के लिए आवेदन दिया था। इसमें एसआई ने कहा था कि वह ब्लड प्रेशर और शुगर से पीड़ित है। लिहाजा वह एमजी रोड स्थित थाने में अपना ट्रांसफर चाहता है। बताया जा रहा है कि डीआईजी ने एसआई की अपील को स्वीकार करते हुए उसके मनमाफिक तबादले के आदेश दे दिए हैं। एसआई के मुताबिक लसूडिया के एसएचओ इंद्रमणि पटेल ने थाने में स्टाफ कम होने का हवाला देते हुए उसका तबादला रोक रखा है। वह उसको कुछ दिन और ठहरने के लिए दबाव बना रहे हैं।

तबादला रोके जाने से खफा एसआई ने अपने ही थानेदार के खिलाफ एफआईआऱ दर्ज कर लिया है। उसने आरोप लगाया है कि मेरा तबादला डीआईजी साहब ने कर दिया है। उसके बाद भी मुझे नियम के विरुद्ध यहां जबरन रोका जा रहा है। थानेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की खबर उच्च अधिकारियों को होते ही हड़कंप मच गया। जानकारी मिल रही है कि सब-इंस्पेक्टर को लाइन अटैच कर दिया गया है। फिलहाल अभी इस मामले में बड़े अधिकारी कुछ भी बोलने से कन्नी काट रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.