सरकार दे रही प्रति व्यक्ति 1000 रुपए, भरें फॉर्म’, जानें इस वायरल खबर की असल सच्चाई

व्हाट्सऐप पर ये खबर तेजी से वायरल हो रही थी जिस पर लोग भरोसा भी कर रहे थें। वायरल खबर में लिखा था कि सरकार सभी को एक-एक हजार रुपये की मदद कर रही है। इसके लिए सरकार ने कोरोना सहायता योजना WCHO की स्थापना की है। ये रकम कोरोना सहायता के रूप में दी जा रही है। हालांकि सरकार इस द्वारा के कोई भी योजना नहीं चला रही है।

सोशल मीडिया पर जो खबरें वायरल हो रही है, उसक फेक्ट चेक किया गया जिसमें दोनों लिंक फर्जी पाए गए। वहीं पीआईबी की फैक्ट चेक यूनिट ने इस वायरल मैसेज को फर्जी करार दिया है। पीआई ने ट्वीट कर इस बात की सच्चाई बताते लिखा, ‘दावा: कोरोना सहायता योजना WCHO की तरफ से 1000 ₹ सहायता राशि सभी को दिया जा रहा है। फॉर्म भरें और 1000 ₹ प्राप्त करें।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई भी योजना नहीं चलाई जा रही। मैसेज में किया गया दावा व दिया गया लिंक फ़र्ज़ी है। प्लीज जालसाजों से सावधान रहे।’ कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार ने इसी महीने महिलाओं के जनधन खातों में 500-500 रुपये डाले, साथ किसान सम्मान निधि की किस्त 2000 रुपये का भी भुगतान किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.