सर्दियों में नहाने के लिए साबुन नहीं बल्कि करे इन चीजों का इस्तेमाल, दूर होगा रूखापन

7
शॉवर जेल
नहाने के लिए आप साबुन की बजाय शॉवर जेल का इस्तेमाल करे | शॉवर जेल साबुन की बजाय सॉफ्ट और माइल्ड होते है, इस वजह से इनसे त्वचा डैमेज नहीं होती है | इतना ही नहीं मार्किट में ऐसे कई शॉवर जेल उपलब्ध है, जिनमे मॉइस्चराइजर वाले तत्व भी है | इससे त्वचा को पोषण मिलता है, जबकि सर्दियों में साबुन का इस्तेमाल स्किन को ड्राई कर देता है |
बेसन और दूध का उबटन
 
आप हफ्ते में एक बार बेसन के उबटन का इस्तेमाल जरूर करे | इसके लिए बेसन में दूध मिलकर उबटन तैयार कर ले और शरीर पर लगा ले | लगाने के 15 से बीस मिनट बाद इसे धो ले | इससे आपको त्वचा के रूखेपन से निजात मिलेगी, साथ ही त्वचा का रंग भी निखरेगा |
नहाने से पहले मालिश
 
रूखेपन से बचने के लिए आप नहाने से पहले तेल से मालिश करे | इसके लिए नारियल, बादाम या जैतून के तेल का इस्तेमाल करे | इससे नहाने से आपकी त्वचा रूखी नहीं होगी, साथ ही आपको मॉइस्चराइजर क्रीम लगाने की भी जरूरत नहीं होगी |
दूध से मालिश
 
नहाने से पहले आप शुद्ध दूध ले और उसे रुई की मदद से अपनी स्किन पर लगाए | इससे त्वचा का रूखापन दूर होगा और रंग भी निखरेगा | इसके बाद आप पानी से नहा ले | बता दे प्राचीन समय में रानियां स्किन का ख्याल रखने के लिए दूध से नहाया करती थी |

Leave a Reply

Your email address will not be published.