आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 का सोमवार बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच खेला गया। इस मैच में 17 में रैंक की नीदरलैंड की टीम ने बांग्लादेश खिलाड़ियों के पसीने छुड़ा दिए। आखिरकार अंतिम ओवर में बांग्लादेश ने यह मुकाबला 9 रनों से जीत लिया। इस मुकाबले की खास बात रही कि यह मैच काफी रोमांचकारी रहा और इसमें आखिर आखिर तक नीदरलैंड की टीम जीतने की करीब थी। नीदरलैंड के बल्लेबाज कॉलिंग एकरमैन ने 62 रनों की पारी खेली, इस दौरान में 48 गेंदों 2 छक्के और 4 चौके लगाए।
की शुरुआत में नीदरलैंड की कप्तान ने टॉस जीता और बांग्लादेश को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने कुछ खास नहीं कर पाए। देश के सलामी बल्लेबाज नजमुल हुसैन ने 25 रनों की पारी खेली, वहीं बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार ने 14 गेंदों पर 14 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज अफिफ हुसैन रहे, उन्होंने 27 गेंदों का सामना करते हुए 38 रन बनाएं। उनके बल्ले से 2 छक्के और दो चौके निकले। बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए।
145 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम शुरुआत से ही लड़खड़ाती हुई नजर आई। एक समय ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश आसानी से यह मुकाबला जीत जाएगी। नीदरलैंड की तरफ से तीन बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट चुके थे। इसमें सलामी बल्लेबाज बिक्रमजीत सिंह 0, बास डी लीडे 0 और टॉम कपूर 0 का रहा। लेकिन एक छोर पर जमे हुए नीदरलैंड के बल्लेबाज कॉलिंग एकरमैन ने 62 रनों की पारी खेली। जिससे ऐसा लगने लगा कि नीदरलैंड की टीम यह मुकाबला जीत जाएगी। आखिर में बांग्लादेशी गेंदबाजों ने नीदरलैंड पर लगाम लगाया।
बांग्लादेश की तरफ से गेंदबाजी आक्रमण में तस्कीन आमद ने 4 ओवर में 25 रन देकर कीमती 4 विकेट चटकाए। हसन महमूद ने दो विकेट लिए है। नीदरलैंड की टीम आखिर में रोमांचकारी मुकाबला होते हुए निर्धारित 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर तो 135 रन ही बना सकी, बांग्लादेश ने यह मुकाबला 9 रनों से जीत लिया।