चलिए फिर ऐसे ही कुछ एक नियम कायदों के बारे में हम लोग जान लेते है जो कम्पनियों के द्वारा और सरकारों के द्वारा लाये जाते है. अगर ऐसा ये न भी करे तो कही न कही वर्ल्ड लेवल के स्टैण्डर्ड को मैच कर पाना थोडा सा मुश्किल होता है. चलिए फिर इनके बारे में जान लेते है.
- एक जनवरी से आरबीआई की तरफ से कांटेक्टलेस कार्ड की लिमिट को बढ़ा रहा है. अब आप बिना पिन के 2 हजार की बजाय 5 हजार तक की पेमेंट कर सकेंगे.
- 1 जनवरी से सभी गाडियों के लिए फास्टैग बहुत ही अधिक अनिवार्य होगा. इससे सभी टोल प्लाजा पर गाडी रुके बिना कैश लेस पेमेंट करते हुए निकल सकेगी.
- जनवरी महीने से देश भर में मोटर साइकिल और कारो की कीमतों में पांच फीसदी तक इजाफा हो जाएगा, ये कम्पनियां अपने घाटे को कम करने के लिए करने जा रही है.
- चेक पेमेंट से जुडा नियम भी बदल जायेगा. अब जब आप 50 हजार से ज्यादा का पेमेंट कर रहे होंगे तो आपको पोजेटिव पे का इस्तेमाल करना पड़ेगा यानी इस सिस्टम के तहत जो चेक जारी होगा उसकी जानकारी दो बार बैंक को देनी होगी.
- कुछ मोबाइल पर में इस महीने से व्हाट्स अप्प काम करना बंद कर देगा जो फोन एंड्राइड 4.0.3 के नीचे के फोन है उनमे इसकी सेवाएं बंद हो जाएगी.
- अगले महीने से देश भर में फ्रीज, टीवी और वाशिंग मशीन जैसी चीजो की कीमतों में भी बढोतरी हो जायेगी.
- सिलेंडर कम्पनियां भी 1 जनवरी से अपने दामो में परिवर्तन ला सकती है जो जेब थोड़ी ज्यादा ढीली करेगा.