आप तो जानते ही होंगे कि इन दिनों दक्षिण आफ्रिका भारत के दौरे पर है। कल भारत और दक्षिण आफ्रिका के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला वन-डं मैच खेला गया। जहां भारत ने टोस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैंसला लिया। बारिश की वजह से ये मैच 40 ओवर का कर दिया गया।
संजू सैमसन ने बनाए कई सारे रिकॉर्ड्स
बता दें कि टोस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण आफ्रिका की टीम की और डीकॉक और मलान ने शानदार साझेदारी करके टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। जिसके बाद मध्यक्रम में हेन्ररी क्लासेन और डेविड मिलर ने तूफानी पारी खेलकर टीम का स्कोर 40 ओवर में 249 तक पहुंचा दिया।
जिस के बाद 250 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत खराब रही। वहीं मिडिल ओवर्स में ईशान किशन और गायकवाड ने पारी संभालने की कोशिश की। लेकिन दोनों जल्द ही पेवेलियन चले गए।
हालांकि अंत में श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन और शार्दूल ठाकुर ने भारत को लक्ष्य तक पहुंचाने में काफी मदद की। लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए और भारत को दक्षिण आफ्रिका के सामने 9 रन से हार का सामना करना पडा।
भारत और दक्षिण आफ्रिका के बीच गए इस मैच में कई सारे ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी बनें। तो आइए इन रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते है।
1. डेविड मिलर ने अपने वन-डे के करियर का 18वां अर्धशतक लगाया।
2. हैनरिन क्लासेन ने अपने वन-डे करियर का चौथा अर्धशतक जडा।
3. श्रेयस अय्यर ने अपने वन-डे करियर का 12वां अर्धशतक पूरा किया।
4. तबरेज शम्सी ने अपने वन-डे करियर में 50 विकेट लिए।
5. श्रेयस अय्यर ने अपने इंटरनेशनल करियर में 250 चौके पूरे किए।
6. संजू सैमसन ने अपने वन-डे करियर का दूसरा अर्धशतक जडा।
7. भारत औक दक्षिण आफ्रिका के बीच अभी तक 88 वन-डे खेले गए। जिसमें से 50 आफ्रिका ने जीते। वहीं भारत ने 35 मैच जीते। 3 मैच बेनतीजा रहे।
8. संजू सैमसन ने अपने इंटरनेशनल करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए नाबाद 86 रन बनाए।
9. भारतीय टीम ने लगातार 3 मेडन ओवर खेले।
10. भारत के लिए 2 खिलाडीयों ने डेब्यू किया। जिसमें रवि बिश्नौई और ऋतुराज गायकवाड का नाम शामिल है।