1000 रूपया राशन कार्ड का पैसा बिहार | राशन कार्ड धारियों के लिए कोरोना सहायता योजना

कोरोना वायरस (Covid-19) के बढ़ते संक्रमण तथा Lockdown की स्थिति से निपटने हेतु राज्य सरकार के द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत आच्छादित सभी राशन कार्ड धारियों को कोरोना सहायता के रूप मे 1,000 रूपये प्रति परिवार की दर से सीधे बैंक खाते में DBT के माध्यम से भुगतान

1000 रूपया राशन कार्ड का पैसा बिहार योजना के लिए आवेदन कैसे करे?

Step 1.

सबसे पहले आपको गूगल में सर्च करना है Epds Bihar और सबसे ऊपर वाले लिंक पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Step 2.

आगे आपके सामने बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग वेबसाइट खुल जाएगी. यहाँ पर आपको “Covid-19 सहायता राशि प्राप्त करने हेतु आधार और मोबाइल अपडेट करेने के लिए क्लिक करें” पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Step 3.

अब आपसे आपका राशन कार्ड नंबर पूछा जायेग, आपको अपना राशन कार्ड नंबर डालना है और आगे सर्च करे बटन पर क्लिक करना है, जैसा निचे फोटो में है.

Step 4.

क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा जहाँ पर आपको आपका राशन कार्ड नंबर, लाभार्थी का नाम दिखाई देग और आपसे राशन कार्ड में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करने के लिए कहा जायेग. जैसा निचे फोटो में है.

जो मोबाइल नंबर आप अपने राशन कार्ड में जोड़ना चाहते है उसे खली बॉक्स में लिखिए और Send OTP पर क्लिक कीजिये.

Step 5.

आगे आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगा. अब आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमे आपको वो 4 अंको का OTP डालना है और निचे कैप्चा भर कर ओटीपी सत्यापन करे बटन पर क्लीक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Step 6.

जैसे ही आप सही OTP डाल कर सत्यापन कीजियेगा तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का पॉपअप दिखेगा, जिसमे लिखा होगा OTP सफलतापूर्वक मान्य हो गया. जैसा निचे फोटो में है.

Step 7.

अब आपको OK पर क्लिक करना है. ओके पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा जैसा निचे फोटो में है.

यहाँ पर आपको कुछ इस प्रकार का मैसेज देखने को मिलेगा. आपकी आधार प्रमाणीकरण की प्रक्रिया जारी है कृप्या कुछ दिन के बाद पुनः जाँच करे.

Step 8.

अब आगे आपको अपने राशन कार्ड का जिरक्स साथ में उस कार्ड में जो महिला मेन (मुखिया) है. उनका आधार और बैंक पासबुक का जिरक्स. मतलब राशन कार्ड+ आधार कार्ड + बैंक पासबुक का जिरक्स तीनो ले जा कर अपने डीलर के पास जमा कर देना है.

और एक महीने का राशन बिलकुल फ्री में ले लेना है.

कुछ ही दिनों के बाद (2-3 सप्ताह) आपके द्वारा दिए गए बैंक खाते में 1000 रूपया बिहार सरकार के द्वारा कोरोना सहायता के लिए भेज दिया जायेग.

Leave a Reply

Your email address will not be published.