आप को बता दें कि इन दिनों भारत की सबसे फेमस घरेलू क्रिकेट सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी खेली जा रही है। इस घरेलू लीग में एलाईट ग्रुप सी राउंड-2 के मुकाबले में भारत के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाह ने शानदार बल्लेबाजी की है।
बता दें कि ऋतुराज गायकवाड ने 65 गेंदो में 112 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 2 छक्के निकले। वहीं ऋतुराज गायकवाड का स्ट्राइक रेट 172.31 रहा।
यह मैच महाराष्ट्र और सर्विसेज टींम के बीच खेला गया। जहां इस मैच में गायकवाड ने महाराष्ट्र की और से कप्तानी करते हुए शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने अपना ये शतक उस समय पूरा किया जब दूसरे छौर पर टीम के एक के बाद एक विकेट गिरते जा रहे थे।
इसके बावजूद ऋतुराज गायकवाड ने शानदार बेटिंग की। वहीं उनकी टीम के ओपनर यश नहर मात्र 1 रन बना सके। फिर राहुल त्रिपाठी भी 19 रन में आउट हो गए। इसका नतीजा महाराष्ट्र की टीम 20 औवर में 6 विकेट के नुकसान पर 185 रन ही बना सकी।
वहीं इसके जवाब में सर्विसेज टीम बेटिंग करने के लिए उतरी और उसने अपना ये लक्ष्य 19.2 ओवर में हासिल कर लिया।
आप को जानकारी के लिए बता दें कि दक्षिण आफ्रिका के सामने खेली गई तीन मैचों की वन-डे सीरीज में ऋतुराज गायकवाड को मात्र 1 ही मैच खेलने का मौका दिया गया था। इस मैच में उन्होंने 42 गेंदो में नात्र 19 रन ही बनाए थे। जिसके बाद कप्तान धवन ने इन्हें दोबारा मौका नहीं दिया।