जानिए सरल उपाय से कम समय में सफलता कैसे पाए

हम सब कम समय में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं लेकिन इसे आसानी से करने की अपेक्षा बताया जा सकता है । आपका सफलता पाने के लिए दाँव क्या है ? क्या आज आपके लक्ष्यों को आपने महसूस किया है ? आज आपने अपने सफलता के रास्ते पर चलने के लिए क्या किया ? खाली वक्त में टीव्ही के कार्यक्रमों को देखने में, खाने, सोने में तथा कोई भी उपयोगी काम न करने में बिताते हैं । हालांकि, हम यह समझने में असफल हो जाते हैं कि हमारे जीवन का हर पल कीमती है । इसके पहले की आप अधिक सफल होने के लिए तथा प्रभावी व्यक्ति बनने की दिशा में कोई निश्चित कदम उठाने से पूर्व आपकी वर्तमान योग्यता और क्षमताओं का मूल्यांकन करना महत्त्वपूर्ण है । मूल्यांकन के बाद आपको, आपके लक्ष्यों के साथ आपकी कमियों को तोलने की जरूरत है । एक सबसे महत्त्वपूर्ण परिवर्तन करना चाहिए वो यह है कि आप अपने समय का उपयोग करने के तरीकों में बदल करें ।

जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए वास्तु शास्र समान रूप से महत्त्वपूर्ण है ।

  • आपके घर तथा कार्यालय की उत्तर पूर्व तथा पूर्व दिशा के क्षेत्र को अवरोधित ना करें ।
  • हमेशा खाते समय, काम करते समय, सोते समय तथा टी. व्ही, देखते समय उत्तर तथा पूर्व दिशा का सामना करें
  • कार्यालय में कर्मचारीयोंने काम करते समय उत्तर दिशा का सामना करना चाहिए ।
  • श्रमजीवियों ने खुली हुई बीम के नीचे नहीं बैठना चाहिए ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.