16वीं बार मां बनी महिला और बच्चे दोनों ने तोडा दम, 15 में 8 बच्चे जीवित 7 की हो चुकी है मौत!

12

क्सर लोग यही कहते हैं कि भगवान की जो मर्जी है वही हो रहा है, अल्लाह की रहमत होते हैं बच्चे, ईश्वर की कृपा है। ऐसी बातों को कहकर लोग अक्सर अपना पल्ला झाड़ लेते है।

वहीं दूसरी और कुछ लोग अपने दो बच्चों को पालने के लिए भी जी तोड़ मेहनत करते हैं। ऐसे में मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे सुनने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

madhya-pradesh-news-damoh-woman-dies-after-birth-of-16th-child
Social Media

जिले के बटियागढ़ थाने के पाड़ाझिर गांव में एक परिवार ने अपने 16 बच्चे के जन्म की खुशियां मनाने की तैयारी शुरू कर दी थी। लोग पूरी धूमधाम से बच्चे के आने की खुशी की तैयारियों में जुटे हुए थे, लेकिन अचानक खबर आई कि बच्चे को जन्म देने के साथ ही मां और बच्चे दोनों की मौत हो गई।

madhya-pradesh-news-damoh-woman-dies-after-birth-of-16th-child
Social Media

डॉक्टरों के मुताबिक मृतक सुखरानी की उम्र 45 साल है। महिला ने शनिवार को अपने 16 बच्चे को जन्म दिया था, लेकिन इसके कुछ घंटों बाद ही नवजात बच्चे और मां दोनों की हालत बिगड़ने लगी। जिसके बाद इलाज के दौरान मां और बच्चे दोनों ने ही दम तोड़ दिया।

madhya-pradesh-news-damoh-woman-dies-after-birth-of-16th-child
Social Media

हैरान करने वाली बात यह है कि मृतक सुखरानी सोलहवीं बार मां बनने वाली थी और इससे पहले उनके 4 लड़के और 4 लड़कियां अभी जीवित है। इसके अलावा उनके दो बच्चों की शादी हो चुकी है। वही उनके 7 बच्चों की मौत भी हो चुकी है। खबरों की माने तो सुखरानी के मरने वाले बच्चे बीमारी के चलते चल बसे हैं।

Social Media

परिजनों के मुताबिक सुखरानी की हमेशा नॉर्मल डिलीवरी ही हुई थी। परिजनों ने इस मामले को लेकर अस्पताल कर्मियों पर लापरवाही का आरोप भी लगाया है। वह इस मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने तत्काल जांच के आदेश दे दिए हैं। इसके साथ ही प्राथमिक रूप से दोषी पाए जाने पर उन्होंने सेक्टर सुपरवाइजर को निलंबित भी कर दिया है।

madhya-pradesh-news-damoh-woman-dies-after-birth-of-16th-child
Social Media

मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने बताया कि यह महिला का सोलहवा बच्चा था और आठवें महीने में ही बच्चे का जन्म हो गया था। ऐसे में जन्म के कुछ देर बाद ही मां और बच्चे की हालत बिगड़ने लगी और ज्यादा खून बह जाने के कारण महिला की मौत हो गई।

वहीं कुछ देर बाद नवजात बच्चे ने भी दम तोड़ दिया। फिलहाल मामले की जांच चल रही है जांच के बाद ही पूरा मामला साफ हो पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.