17 मई के बाद भी जारी रहेगा लॉकडाउन! मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में मोदी कल लेंगे बड़ा फैसला

सोमवार को पीएम मोदी और सभी मुख्यमंत्रियों की बैठक दोपहर बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। इस बैठक में मुख्यमंत्रियों के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, चीफ सेक्रेटरी, होम सेक्रेटरी, हेल्थ सेक्रेटरी भी मौजूद होंगे। जिसमें केंद्र सरकार राज्यों सरकारों के साथ बैठकर लॉकडाउन के बाद देशभर में क्या-क्या करना है? इस पर चर्चा होगी। बता दें इससे पहले पीएम मोदी ने चार बार सभी मुख्यमंत्रियों से बैठक की थी। आखिरी बार पीएम मोदी ने 3 मई को कोरोना वायरस पर मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी। जिसमें केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को 17 मई तक कर दिया था।

बता दें कि देशभर में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 62,939 हो गया हैं साथ ही देश में 2109 लोगों की मौत भी हो गई। वहीं, इस बीच राहत की खबर ये है कि अब तक कुल 19358 लोग इस वायरस को मात देकर पूरी तरह ठीक हो चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.