१. मेष.. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम मेष राशि वालो का आता है. बता दे कि इस राशि के लोगो के लिए कुबेर का खजाना खुलने वाला है. जी हां यानि इन्हे हर भौतिक सुख सुविधा की प्राप्ति होगी. अगर सीधे शब्दों में कहे तो इस परिवर्तन से इन्हे केवल लाभ ही होगा.
२. वृषभ.. बता दे कि राहु और केतु इस राशि के लोगो के लिए भी सुख और समृद्धि का तोहफा लाये है. जी हां आपको अचानक धन लाभ होगा या आपकी लॉटरी भी लग सकती है. ऐसे में आपको वहां से धन की प्राप्ति होगी, जहाँ आपने उम्मीद भी नहीं की होगी.
३. वृश्चिक.. बता दे कि इस राशि के लोगो को हर कार्य में सफलता मिलेगी. जी हां आपका भाग्य आपका साथ देगा और आपको भौतिक सुख सुविधाओं की प्राप्ति होगी. हालांकि आपके छोटे भाई बहनो का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. इसलिए जरा सावधान रहे. ऐसे में रोज चींटियों को काला तिल डाले.
४. मीन.. अब आखिरी राशि की बात करते है. बता दे कि इस राशि के लोगो के लिए राहु और केतु धन का पिटारा खोलने वाले है. एक तरफ रुके हुए सभी काम पूरे होंगे और वही दूसरी तरफ पेट की समस्या से छुटकारा मिलेगा. वही अगर आप छात्र है तो आने वाले अठारह महीने आपके लिए काफी शुभ होंगे.
बरहलाल हम तो यही दुआ करते है कि राहु और केतु के इस परिवर्तन से सभी राशियों को खूब लाभ हो.